
जालोर में भारी बारिश
राजस्थान के जालौर में लगातार बारिश ने लोगों के लिए आफत खड़ी कर दी है। बारिश की वजह से कई नदी नाले उफान पर हैं। कई रास्ते भी बंद हो चुके हैं और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा। महज कुछ घंटों में 8 इंच तक बरसात हुई। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जालोर शहर की सड़कें दरिया बन गईं और निचले इलाकों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जवाई बांध लबालब भरने के बाद जल संसाधन विभाग ने 3 गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है। फिलहाल 2, 4 और 10 नंबर गेट को एक-एक फीट तक खोल दिया गया है, ताकि नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ा जा सके। जवाई नदी उफान पर है और सुंदेलाव तालाब भी लबालब हो चुका है। तालाब के भर जाने से आसपास की कॉलोनियों में पानी घुस गया। हालात इतने बिगड़े कि कई परिवारों को अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रात गुजारनी पड़ी।
वीर वीरमदेव कॉलेज की दीवार ढही
तेज बरसात और पानी के बहाव से शहर के वीर वीरमदेव कॉलेज की दीवार भी ढह गई। रछोड़नगर जाने वाला रास्ता पूरी तरह जलमग्न होकर बंद हो गया, जिससे आवाजाही ठप हो गई। भीनमाल रोड स्थित थर्ड फेस के पास इंडियन पेट्रोल पंप में भी पानी भर गया। शहर के कई अन्य हिस्सों में भी लोग घरों से निकलने में असमर्थ रहे। जिले के विभिन्न हिस्सों में भी भारी बरसात हुई। आहोर में 4.25 इंच, बागोड़ा में 4 इंच, चितलवाना और सांचौर में 8-8 इंच जबकि सायला में 3 इंच बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बरसात से ग्रामीण इलाकों में भी जलभराव की स्थिति है और कई छोटे-बड़े रास्ते बंद हो गए हैं।
12वीं तक स्कूल बंद
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों और बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। लगातार बारिश और जवाई बांध से छोड़े जा रहे पानी से हालात और बिगड़ सकते हैं। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की है। इधर सोमवार सुबह से लगातार आसमान में बादल छाए हुए है और तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है।
(जालौर से हीरालाल अलावा की रिपोर्ट)