
बहन को जवाब देता भाई।
Funny Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपने भाई—बहन और सिब्लिंग्स के कई मजेदार प्रैंक वीडियो देखे होंगे। इन वीडियो में लोगों के बीच मजेदार नोकझोंक देखकर यूजर्स को भी काफी मजे आ जाते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में भाई ने अपनी बहन को का उसके हाथों के गोरेपन के पीछे एक ऐसी वजह बताई जिसे सुनने के बाद आप भी हंस—हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। दरअसल, सवाल पूछा गया कि, लड़कियों के हाथ गोरे और लड़कों के काले क्यों होते हैं ? इस पर भाई ने अपने जवाब से बहन की बोलती बंद कर दी।
आप भी सुन लीजिए क्या है गोरेपन राज़ ?
इंस्टाग्राम पर @avonsandhu19 नामक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में भाई—बहन की जोड़ी मस्ती करते दिख रही है। इस वीडियो में छोटी सी बच्ची कहती है कि, ‘लड़कियों के हाथ देखो कितने गोरे होते हैंं और लड़कों के देखो काले।’ इस पर उसका भाई जवाब देता है कि, ‘हम तुम्हारी ना दिन में दो—तीन बार बर्तन नहीं धोते। इसलिए हमारे हाथ काले हैं।’ यही नहीं बच्चा गुस्से में इसके बाद अपनी बहन को डांटते हुए कहता है कि, ‘जा! बर्तन धो।’ ये जवाब सुनते ही बहन के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं और वो सदमे में चली जाती है।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन पर भी डालें नजर
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने पसंद किया है और 4,434 लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। मजेदार वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, ‘भाई रॉक्ड बहन शॉक्ड।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘और चेहरे के बारे में क्या ख्याल है ?’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘सच बोला भाई ने।’ चौथे यूजर ने लिखा कि, ‘आज से मत धोना जूठे बर्तन में खिलाना इसे!’
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Desi Jugaad Video: गिलास नहीं मिला तो चिप्स के पैकेट से ही कर दिया ये आविष्कार, यूजर्स बोले— कितने तेजस्वी लोग हैं!
मैडम की ही फील्डिंग सेट कर दी! मासूम बच्चे ने टीचर को दी ऐसी धमकी, सुनकर ठहाके लगाने लगे यूजर्स, देखें VIDEO