
आईफोन 17
iPhone 17 में इस साल एप्पल ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं, जो अब तक किसी भी आईफोन मॉडल में देखने को नहीं मिला है। नई आईफोन 17 सीरीज के डिस्प्ले, स्टोरेज, प्रोसेसर से लेकर कैमरा में ये अपग्रेड किए गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब कंपनी ने अपने पिछले मॉडल के मुकाबले नए वाले वेरिएंट में इतना ज्यादा बदलाव किया है। हालांकि, iPhone 17 का डिजाइन पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह ही रखा गया है लेकिन फिर भी नए आईफोन में पहली बार ये 5 फीचर्स दिए गए हैं।
120Hz ProMotion डिस्प्ले
एप्पल ने पहली बार अपने बेस आईफोन मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला ProMotion Super Ratina डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। नए आईफोन 17 में कंपनी ने पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले यूज किया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक की है।
A19 Bionic चिप
एप्पल का यह नया आईफोन लेटेस्ट A19 चिप के साथ आता है, जो पिछले साल लॉन्च हुए A18 Pro Bionic चिप का रीब्रांडेड वर्जन है। इस प्रोसेसर की परफॉर्मेंस पिछली जेनरेशन के A18 चिप के मुकाबले बेहतर है। इसमें एप्पल का न्यूरल इंजन दिया गया है, जो AI टास्क करने में सक्षम है।
256GB स्टोरेज
एप्पल ने पहली बार अपने सभी मॉडल को 256GB की शुरुआती वेरिएंट के साथ पेश किया है। पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 को 128GB की शुरुआती स्टोरेज के साथ पेश किया गया था।
फास्ट चार्जिंग
iPhone 17 में कंपनी ने 40W डायनैमिक पावर अडेप्टर दिया है। वहीं, यह नया आईफोन 60W Max चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसके वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग फीचर को अपग्रेड किया गया है।
iOS 26
नई आईफोन 17 सीरीज को iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। एप्पल का यह नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नए आईफोन के यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाता है। इसमें लिक्विड ग्लास डिजाइन एलिमेंट देखने को मिलेगा, जो ऐप स्विच करते समय यूजर्स को ट्रांसपैरेंट ग्लास का एक्सपीरियंस दिलाएगा।
यह भी पढ़ें –
iPhone 17 Series Price: अमेरिका, दुबई या भारत? जानें आईफोन 17 कहां मिलेगा सबसे सस्ता