
खूंखार नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण को सुरक्षा बलों ने मार गिराया
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर की खबर है। सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में खूंखार नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण भी शामिल है। बताया जाता है कि नक्सल कमांडर मनोज उर्फ मॉडम बालकृष्ण पर 1 करोड़ का इनाम था।
गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में एनकाउंटर
रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने इस एनकाउंडर की पुष्टि की है लेकिन ज्यादा विस्तार से जानकारी देने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। इसमें नक्सलियों के बड़े कमांडर के भी मारे गए हैं।
जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी खबर
मिश्रा ने बताया कि मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह से क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी।
