
Image Source : getty
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 में महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। आइए इससे पहले ही जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ किन भारतीय बल्लेबाजों ने T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Image Source : getty
भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 11 T20I मैचों में कुल 492 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल रहे हैं।
Image Source : getty
युवराज सिंह भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 8 T20I मैचों में कुल 155 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है।
Image Source : ap
गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 139 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 75 रन रहा है।
Image Source : getty
रोहित शर्मा भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 12 T20I मैचों में कुल 127 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 30 रन रहा है।
Image Source : getty
ऋभभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 3 मैचों में कुल 95 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 95 रन रहा है।