suryakumar yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव

IND vs PAK vs live Streaming: एशिया कप का आगाज हो चुका है। अब तक दो मैच हो चुके हैं। भारतीय टीम ने भी अपना पहला मैच खेल लिया है, लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की हो रही है, वो है लाइव मैच देखने की। दरअसल पिछले कुछ वक्त से सभी की आदत जियो हॉट स्टार पर मैच देखने की हो चुकी है। अभी कुछ ही दिन पहले जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, तब सभी पांच टेस्ट मुकाबले जियो हॉट स्टार पर देखने के लिए मिले थे। लेकिन अब ना तो स्टार स्पोर्ट्स पर मैच आ रहे हैं और ना ही जियो हॉट स्टार पर है। मैच देखने का पता बदल गया है। अब सोनी पर मैचों का लाइव प्रसारण हो रहा है। लेकिन अगर आपको एशिया कप के मैच देखने हैं तो सोनी के अलावा एक और जगह आप उन्हें देख सकते हैं। 

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव पर आ रहे हैं एशिया कप के मैच

एशिया कप 2025 के टेलीकास्टर और लाइव स्ट्रीमिंग के राइट्स सोनी ने लिए हैं। अगर आपको टीवी पर मैच देखना है तो उसके लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल पर मैच लाइव आ रहे हैं। आप सुविधा के अनुसार कमेंट्री भी अपनी पसंदीदा भाषा में सुन सकते हैं। वहीं अगर आपको मैच अपने मोबाइल पर देखना है तो उसके लिए सोनी लिव है, हालांकि अगर आपने ​बहुत दिन से इस एप को नहीं खोला है तो अब खोलते ही सबसे पहले अपडेट जरूर कर लीजिएगा। वहीं अगर ये एप आपके मोबाइल में नहीं है तो उसे इंस्टाल करना होगा। 

फैन कोड पर भी देख सकते हैं एशिया कप के मुकाबले

अब आपको एक और तरीका बताते हैं। यानी अगर आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स और मोबाइल पर सोनी लिव एप पर मैच नहीं देखना चाहते तो आपके लिए एक और पता है। एशिया कप के मैच फैन कोड एप पर भी आ रहे हैं। इसके लिए आपको इस एप को डाउनलोड करना होगा। फैन कोड पर ​बहुत सारे खेल आते हैं, जिन्हें आप बड़े आराम से देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक निर्धारित फीस जमा करनी होगी। अभी तक की जानकारी के अनुसार अगर आप कोई एक विशेष मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको केवल 25 रुपये खर्च करने हैं, लेकिन अगर आप पूरा का पूरा ​एशिया कप यहीं देखने का मन बना रहे हैं तो उसके लिए 189 रन रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 14 सितंबर को है, जब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच होगा। मैच शाम को ठीक आठ बजे शुरू हो जाएगा और साढ़े सात बजे टॉस होगा। इस मैच को तो आप जरूर देखना चाहेंगे। इससे पहले कि मुकाबला शुरू हो, आप तय कर लीजिए कि मैच कहां पर देखना है और उसकी तैयारी भी कर लीजिए। और बड़ी बात अगर आप कोई भी पैसा खर्च करने के मूड में नहीं हैं तो इंडिया टीवी पर आकर यहां लाइव स्कोर देख सकते हैं। साथ ही आपको कमेंट्री भी पढ़ने के लिए मिलेगी। 

यह भी पढ़ें 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में कब खेलेगी अपना पहला मैच, किस टीम से होगा मुकाबला

ICC ने पहली बार उठाया ऐतिहासिक कदम, महिला विश्व कप 2025 के लिए किया ऐसा ऐलान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version