
पटाखों पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी।
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी सामने आई है। मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई ने कहा कि अगर NCR के शहरों को स्वच्छ हवा का हक है, तो दूसरे शहरों के लोगों को क्यों नहीं? जो भी नीति होनी चाहिए, वह पैन इंडिया स्तर पर होनी चाहिए। हम सिर्फ दिल्ली के लिए नीति नहीं बना सकते, क्योंकि वहां देश का एलीट वर्ग है। मैं पिछले साल सर्दियों में अमृतसर गया था और वहां प्रदूषण दिल्ली से भी बदतर था। अगर पटाखों पर प्रतिबंध लगाना है, तो पूरे देश में प्रतिबंध लगना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में पटाखों पर पूर्ण बैन के खिलाफ याचिका पर CAQM को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही इस संबंध में दो हफ्ते में जवाब भी मांगा है।
खबर अपडेट की जा रही है…