
तेजा सज्जा।
Mirai Release Live: कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी ‘मिराई’ आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। तेजा सज्जा और मंचू मनोज की मुख्य भूमिकाओं से सजी इस फिल्म में दमदार एक्शन और गहन भावनात्मक टकराव की झलक पहले से ही दर्शकों को उत्साहित कर चुकी है। सहायक भूमिकाओं में रितिका नायक, जगपति बाबू और श्रिया सरन फिल्म को मजबूती प्रदान करते हैं। पहले 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 12 सितंबर 2025 को वैश्विक स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
क्या है कहानी?
‘मिराई’ एक निडर योद्धा की गाथा है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा के लिए चुना गया है। यह कहानी सिर्फ युद्ध और वीरता की नहीं, बल्कि विरासत, विश्वास और बलिदान की भी है। फिल्म एक ऐसे महाकाव्य युद्ध का मंच तैयार करती है जो पारंपरिक मान्यताओं और आधुनिक सिनेमा के तमाशे का संगम है। तेजा सज्जा और मंचू मनोज के बीच टकराव इस फिल्म का प्रमुख आकर्षण है, जहां एक तरफ जुनून और परंपरा है, वहीं दूसरी ओर शक्ति और चुनौती। फिल्म के रिव्यू और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!