Phil Salt And Harry Brook- India TV Hindi
Image Source : AP
फिल सॉल्ट और हैरी ब्रूक

इंग्लैंड की टीम ने 12 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुछ ऐसा कर दिया जिसकी उम्मीद फैंस ने भी नहीं की थी। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 30 रनों का स्कोर बना दिया। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी में उनकी ओपनिंग जोड़ी फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने मिलकर अफ्रीकी गेंदबाजों को किसी भी तरह से बचने का कोई मौका नहीं दिया। वहीं इंग्लैंड ने जहां टी20 इंटरनेशनल में पहली बार 300 रनों का आंकड़ा पार किया तो वहीं उन्होंने भारतीय टीम के एक बड़े रिकॉर्ड को भी चकनाचूर करने का काम किया।

फुल मेंबर टीम के खिलाफ 300 रन बनाने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड

टी20 इंटरनेशनल में अब तक सिर्फ तीन बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम 300 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सकी है। इसमें इंग्लैंड के अलावा जिम्बाब्वे और नेपाल की टीम का नाम शामिल है। वहीं इंग्लैंड अब टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीम के खिलाफ 300 या उससे अधिक रनों का स्कोर करने वाली पहली टीम बन गई है, जिसमें इससे पहले फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम पर था, जिसे अब इंग्लैंड की टीम ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। भारतीय टीम ने साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रनों का स्कोर बनाया था।

फुल मेंबर टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीमें

  • इंग्लैंड – 304 बनाम साउथ अफ्रीका (मैनचेस्टर, साल 2025)
  • भारत – 297 रन बनाम बांग्लादेश (हैदराबाद, साल 2024)
  • भारत – 283 रन बनाम साउथ अफ्रीका (जोहान्सबर्ग, साल 2024)
  • अफगानिस्तान – 278 रन बनाम आयरलैंड (साल 2019, देहरादून)
  • इंग्लैंड – 267 रन बनाम वेस्टइंडीज (साल 2023, तरौबा)

इंग्लैंड ने पावरप्ले में पहली बार बनाए 100 रन

साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम अपने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार 100 रनों का आंकड़ा छूने में कामयाब रही। इंग्लैंड अब इसी के साथ चौथी ऐसी फुल मेंबर टीम बन गई है जिसने पावरप्ले में ये कारनामा किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम ने ऐसा किया था।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ कभी T20I मैच नहीं खेले 8 भारतीय प्लेयर्स, एशिया कप 2025 की स्क्वाड में शामिल

Asia Cup 2025 Points Table: जीत के बाद भी इस नंबर पर है पाकिस्तान, भारत का जलवा जारी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version