mohammed shami- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
आप की अदालत में बोलते हुए मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गिनती भारत के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम को कई बार जीत दिलाई है। शमी को उनकी तेज गति, स्विंग और रिवर्स स्विंग की क्षमता के लिए जाना जाता है। एक साधारण परिवार में जन्मे शमी ने पूरी दुनिया में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। वह भारतीय टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2015 में भी खेले थे और दमदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने देश के लोकप्रिय शो आप की अदालत में बताया है कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2015 में चोटिल थे। फिर भी देश के लिए उन्होंने इंजेक्शन लेकर खेला।

इंजेक्शन लेकर मोहम्मद शमी ने खेला था वनडे वर्ल्ड कप 2015

मोहम्मद शमी से इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने जब पूछा कि क्या साल 2015 विश्व कप से पहले उन्हें गंभीर चोट लगी थी और फिर भी वह इंजेक्शन लेकर मैच खेले। इस पर मोहम्मद शमी ने कहा कि हमने अपने फिजियो के साथ खुलकर बात की। सभी को मेरे घुटने की स्थिति के बारे में पता था और मेरी कार्टिलेज की सर्जरी हुई थी। मेरे घुटने की हड्डी में दरार थी। मुझे ऑस्ट्रिया में साढ़े चार महीने बिताने के बाद सीरीज के लिए घर लौटना था। इस दौरान हमें बताया गया कि इशांत शर्मा चोटिल हैं और कम से कम एक गेंदबाज को रुकना होगा।

मैच के बाद अस्पताल जाते थे शमी

मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि मैंने डॉक्टर से कहा मुझे बताइए कि क्या यह घुटना मुझे खेलने से रोकेगा? जब भी मैं कोई खेल खेलता हूं, तो मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं खेल को बीच में ना छोडूं। डॉक्टर ने मुझे आश्वस्त किया कि मैं इस घुटने के साथ खेल सकता हूं। मैं दर्द निवारक दवाएं लेकर खेलने के लिए तैयार हो गया। मैंने विश्व कप के सभी सातों मैच दवाएं लेकर खेले। हर मैच के बाद मेरे घुटने से 50 मिलीलीटर तरल पदार्थ निकाला जाता था। हर मैच के बाद टीम की बस होटल जाती थी और मैं कार से अस्पताल जाता था, इंजेक्शन लेता, होटल लौटता था और तीन दिन आराम करने के बाद पांचवें दिन मैच खेलता था। यही मेरा पूरा शेड्यूल था।

वनडे वर्ल्ड कप 2015 में शमी ने हासिल किए थे कुल 17 विकेट

मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2015 में अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने कुल 7 मुकाबले खेले थे और उसमें 17 विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में उन्होंने अहम रोल प्ले किया था। लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था।

यह भी पढ़ें:

भारत के खिलाफ ऐसी होगी पाकिस्तान की Playing 11? कप्तान सलमान इन प्लेयर्स को दे सकते हैं जगह

IND-W vs AUS-W: कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मैच, कब और कहां देख पाएंगे Live Streaming

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version