Alia bhatt- India TV Hindi
Image Source : @ALIAABHATT/INSTAGRAM
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट।

रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं और उनकी पॉपुलैरिटी से भी सभी वाकिफ हैं। वह सिर्फ भारत में ही नहीं विदेश में भी काफी पॉपुलर हैं। उनके परिवार ने अब तक इंडस्ट्री को कई बड़े स्टार दिए हैं। फिर चाहे वे उनके दिवंगत दादा राज कपूर, दिवंगत पिता ऋषि कपूर हों या फिर मां नीतू कपूर या पत्नी आलिया भट्ट। रणबीर के परिवार में एक से बढ़कर एक स्टार हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद रणबीर कपूर किसके फैन हैं? रणबीर कपूर ‘थॉर’ में जेन फोस्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन के फैन हैं और इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था।

सू-सू भूल नताली के पीछे भागे रणबीर

रणबीर कपूर ने कपिल शर्मा के शो में इस बात का खुलासा किया था कि वह नताली पोर्टमैन के बहुत बड़े फैन हैं और एक बार न्यूयॉर्क में उनके साथ फोटो लेने के लिए वह उनके पीछे दौड़ पड़े थे। रणबीर ने बताया कि उन्हें बहुत तेज सू-सू आई थी और वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर टॉयलेट ढूंढ रहे थे। तभी उन्हें नताली नजर आईं और वह टॉयलेट छोड़कर उनके साथ फोटो लेने के लिए भागे। हालांकि, उन्हें फोटो की जगह नताली से फटकार मिली।

Image Source : @NATALIEPORTMAN/INSTAGRAM

नताली पोर्टमैन

नताली से मिली फटकार

रणबीर ने किस्सा याद करते हुए कहा- ‘मुझे बहुत तेज से सू-सू आई थी और मैं न्यूयॉर्क की सड़कों पर टॉयलेट ढूंढते भाग रहा था। तभी मैंने देखा कि हॉलीवुड सुपरस्टार नताली पोर्टमैन आ रही हैं। जैसे ही मेरी नजर उन पर पड़ी, सब कुछ भूलकर मैं उनके पीछे दौड़ पड़ा और चिल्लाने लगा- वन फोटो, वन फोटो प्लीज। उस दौरान वो किसी से फोन पर बात कर रही थीं और रो रही थीं। मैं उनके पास पहुंचा और कहा- वन फोटो, वन फोटो प्लीज। वह गुस्से में मेरी तरफ पलटीं और कहा- गेट लॉस्ट! इतना कहकर वो चली गईं और मेरा दिल टूट गया। हालांकि, इसका ये बिलकुल भी मतलब नहीं है कि मेरा फैनडम कम हो गया। मैं अभी भी उनका फैन हूं और अगर कहीं वो मिल जाएंगी तो कहूंगा- वन फोटो प्लीज।’

क्वेंटिन टैरेंटिनो के पीछे भी भाग चुके हैं रणबीर

रणबीर कपूर ने बताया था कि पल्प फिक्शन जैसी फिल्म के लिए मशहूर क्वेंटिन टैंरेटिनो के साथ भी उन्हें कुछ ऐसे ही एक्सीपिरियंस का सामना करना पड़ा था। एक्टर ने कहा- ‘हम लोग शूटिंग कर रहे थे, तभी पता चला कि हॉलीवुड एक्टर क्वेंटिन टैंरेटिनो आए हैं। मैं उनके पीछे दौड़ा और कहा- सर एक सेल्फी प्लीज। उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा- हां-हां। मगर फिर वो सीधे कार में बैठ कर चले गए।’

ये भी पढ़ेंः

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version