
भारत बनाम पाकिस्तान
एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से हो चुका है, जिसमें अभी तक टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले जा चुके हैं। ग्रुप-ए में शामिल भारत और पाकिस्तान ने जहां अपने अभियान का आगाज एकतरफा जीत के साथ किया तो वहीं यूएई और ओमान की टीम का हार का सामना करना पड़ा। वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम के लिए सुपर-4 में पहुंचने की राह थोड़ा आसान दिख रही है। ऐसे में 14 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले प्वाइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति क्या है इस पर भी सभी की नजरें हैं।
ग्रुप-ए में अभी भारत टॉप पर तो पाकिस्तान दूसरे नंबर पर काबिज
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस बार एशिया कप में भारतीय टीम खेल रही है, जिसमें उन्होंने अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है। ग्रुप-ए में टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला यूएई की टीम के खिलाफ दुबई के मैदान पर 10 सितंबर को खेला था, जिसमें उन्होंने पहले यूएई को सिर्फ 57 रनों पर समेट दिया और बाद में टारगेट का पीछा 4.3 ओवर्स में करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोला। टीम इंडिया को मिली इस बड़ी जीत के चलते उनका नेट रनरेट 10.483 का है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम का उनके पहले मुकाबले में सामना ओमान की टीम से हुआ और इस मैच को वह 93 रनों से जीतने में कामयाब रहे।
पाकिस्तानी टीम के भी 2 अंक है और वह प्वाइंट्स टेबल में 4.650 नेट रनरेट के साथ अभी दूसरे नंबर पर है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसकी सुपर-4 के लिए जगह लगभग पक्की हो जाएगी। वहीं इस ग्रुप में ओमान की टीम जहां तीसरे नंबर पर है तो वहीं यूएई की टीम चौथे नंबर पर काबिज है।
ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में अभी टीमों की है ये स्थिति
अभी ग्रुप-बी में सुपर-4 के लिए तीन टीमों के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल रही है, जिसमें अफगानिस्तान और श्रीलंका का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है। अफगानिस्तान की टीम ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 94 रनों से मात देने के साथ जहां बड़ी जीत दर्ज तो वहीं उनका नेट रनरेट 4.70 का है, जिसके दम पर वह पहले नंबर पर काबिज हैं। वहीं श्रीलंका ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी और दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं और उनका नेट रनरेट 2.595 का है। बांग्लादेश की टीम जिन्होंने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी उन्हें दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद वह 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उनका नेट रनरेट -0.650 का है। ऐसे में अब इस ग्रुप से बांग्लादेश और हांगकांग की टीम का सुपर-4 में पहुंचना काफी मुश्किल दिख रहा है।
ये भी पढ़ें
सीधे स्टंप पर जाकर लगी गेंद, बेल्स में लाइट भी जली; फिर भी बल्लेबाज रहा नॉटआउट; जानें क्यों?
बांग्लादेश के ओपनर्स ने कटाई नाक, T20I में पहली बार टीम को देखना पड़ा ऐसा दिन