
हार्दिक पांड्या
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम 14 सितंबर को एशिया कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में होने वाले मुकाबले में प्रबल दावेदार होगी। पिछले कुछ महीनों में सीमा पर बढ़े तनाव के बाद दोनों देशों की यह पहली भिड़ंत होगी। चार महीने बाद भारत में T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय टीम में शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार ऑलराउंडर मौजूद हैं। ऐसे में पाकिस्तान के लिए भारतीय टीम से पार पाना बहुत मुश्किल होगा। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या की कोशिश गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की होगी। इस दौरान उनके पास खास मुकाम पर पहुंचने का शानदार चांस होगा।
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने T20I क्रिकेट में 115 मैच खेले हैं और 26.54 के औसत से 94 विकेट झटके हैं। हार्दिक भारत की ओर से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारतीय ऑलराउंडर अगर पाकिस्तान के 3 विकेट चटकाने में सफल होते हैं, तो वह युजवेंद्र चहल को पछाड़ते हुए भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
इतिहास रचने की दहलीज पर अर्शदीप, हार्दिक और जसप्रीत
बता दें, T20I क्रिकेट में अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। अर्शदीप के नाम 99 विकेट दर्ज हैं जबकि युजवेंद्र चहल ने 96 विकेट झटके हैं। हार्दिक पांड्या 94 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर जबकि जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर हैं। बुमराह 90 विकेट अब तक चटका चुके हैं। एशिया कप 2025 में अर्शदीप, हार्दिक और बुमराह के पास 100 विकेट पूरे करने का शानदार अवसर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीनों गेंदबाजों में कौन सबसे पहले 100 विकेट के आंकड़े को छूने में सफल हो पाता है।
T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
- अर्शदीप सिंह – 99
- युजवेंद्र चहल – 96
- हार्दिक पांड्या – 94
- जसप्रीत बुमराह – 90
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 T20I मैच खेल चुके हैं और 13 विकेट चटकाए हैं। उनका गेंदबाजी औसत सिर्फ 12 का है और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट है। उन्होंने बल्ले से भी 91 रन पाकिस्तान के खिलाफ बनाए हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs PAK: भारत के खिलाफ अब तक नहीं खेले हैं ये 8 पाकिस्तानी खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट
IND vs PAK: ऐसा रहेगा मुकाबले के दौरान मौसम का हाल, प्लेयर्स को करना पड़ सकता है इस समस्या का सामना