to much with kajol and twinkle- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@PRIMEVIDEOIN
टू मच विद काजोल और ट्विंकल

भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने 15 सितंबर को अपने आने वाले ओरिजिनल टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का ट्रेलर शेयर कर दिया है। कॉफी विद करण के बाद एक चैट शो ओटीटी पर धमाका करने को तैयार है। इस नए शो में बॉलीवुड सेलेब्स खुद अपने बारे में चटपटे गॉसिप देते हुए नजर आने वाले हैं और वहीं, होस्ट काजोल और ट्विंकल उनके साथ जमकर फन करते नजर आने वाली हैं। यह ट्रेलर दर्शकों को उनके पसंदीदा स्टार्स की झलक दिखाता है जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुद खुलासा करने वाले हैं।

काजोल और ट्विंकल का नया टॉक शो

सालों बाद अब बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और अपने शानदार काम के लिए मशहूर दो एक्ट्रेसेज- काजोल और ट्विंकल खन्ना साथ में एक ऐसा शो लेकर आई हैं जो आपको एंटरटेन करना वादा करता है। इसका ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है जो सभी को बहुत पसंद आ रहा है, जिसमें मस्ती, यादगार पल, करियर के अहम पड़ाव और दर्शकों की पसंद के अनुसार मसालेदार खबरों पर बातचीत होगी। इस शो को काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करती नजर आने वाली हैं।

सितारों के खुलेंगे राज

प्राइम वीडियो का ये नया अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ बनिजय एशिया द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसका प्रीमियर 25 सितंबर को होगा। बता दें कि यह भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और इलाकों में एक साथ रिलीज किया जाएगा और इसका हर गुरुवार को नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा। सोशल मीडिया पर ट्रेलर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कोई स्क्रिप्ट नहीं, कोई फिल्टर नहीं, बस खूब मजा आएगा #TwoMuchOnPrime, नया टॉक शो, 25 सितंबर।’ इसमें बॉलीवुड सितारे अपनी लाइफ के बारे में मजेदार बाते करते दिखाई देंगे।

टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल की गेस्ट लिस्ट

शो की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, कृति सेनन, विक्की कौशल, गोविंदा, जाह्नवी कपूर और कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं। इस शो में जहां सलमान और आमिर की भाई वाली बॉन्ड दिखेगी तो वहीं, करण और जाह्नवी की मजेदार नोकझोंक भी नजर आएगी। वहीं आलिया और वरुण का स्टूडेंट से सुपरस्टार तक का सफर भी देखने को मिलेगा। गोविंदा और चंकी पांडे की कॉमिक बातचीत और कृति-विक्की जैसी नई जेनरेशन स्टार्स की सक्सेस स्टोरीज भी इंस्पायर करेंगी।

ये भी पढ़ें-

Koffee With Karan 8 में वरुण धवन ने करण जौहर की बोलती बंद, कहा- ‘घर तोड़े’

Koffee with Karan 8 को आलिया भट्ट ने बताया ‘कॉन्ट्रोवर्शियल शो’, करीना कपूर ने अमीषा पटेल को लेकर किया रिएक्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version