Salma agha- India TV Hindi
Image Source : TIMELESS INDIAN MELODIES/FB
सलमा आगा।

80 के दशक की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस सलमा आगा ने जब फिल्म ‘निकाह’ से बॉलीवुड में कदम रखा तो वो रातोंरात सुपरस्टार बन गईं। उनकी पहली ही फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली और उसका गाना ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’ आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है, लेकिन जितनी सफलता उन्हें फिल्मों में मिली, उतनी ही नाकामी उन्हें निजी जिंदगी में झेलनी पड़ी। उन्होंने प्यार भी किया, शादियां भी कीं, लेकिन बदकिस्मती ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा। प्यार की राह उनके लिए काफी मुश्किल रही और हर बार असफलता ही उनके हाथ लगी। तीन शादियों के बावजूद एक्ट्रेस अकेले ही तन्हाई में अपने दिन काट रही हैं।

अभिनय से गायिकी तक का सफर

सलमा आगा सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक प्रतिभाशाली गायिका भी रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी और उनके गाए गाने भी उतने ही मशहूर हुए जितनी उनकी अदाकारी। ‘निकाह’ के बाद उन्होंने ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘फूलन देवी’, ‘कोबरा’, ‘पति पत्नी और तवायफ’, ‘ऊंचे लोग’ जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ पाकिस्तानी फिल्मों में भी अभिनय किया और सराहना पाई।

किस परिवार से रहा सलमा का कनेक्शन

सलमा आगा का जन्म 1954 में कराची, पाकिस्तान में हुआ था। उनके पिता लियाकत गुल ताजिक एक अमीर व्यापारी थे, जो कीमती पत्थरों और ऐंटीक चीजों के कारोबारी थे। उनकी मां नसरीन एक मशहूर परिवार से थीं। नसरीन, 1930 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अनवरी बारी बेगम और प्रसिद्ध संगीतकार रफीक गजनवी की बेटी थीं। हालांकि, बाद में उनके माता-पिता का तलाक हो गया। सलमा की मां ने बाद में जुगल किशोर मेहरा से शादी की, जो अभिनेता राज कपूर के मामा थे। इस तरह सलमा कपूर परिवार से भी जुड़ गईं, लेकिन ये रिश्ते भी उनकी जिंदगी की उलझनों को कम नहीं कर सके।

चार प्यार, तीन शादियां और हर बार टूटा दिल

सलमा आगा की निजी जिंदगी उनके फिल्मी करियर से कहीं ज्यादा चर्चाओं में रही। उन्होंने चार बार प्यार किया और तीन बार शादी, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ धोखा, तन्हाई और नाकामी मिली। पहला प्यार उन्हें न्यू यॉर्क के बिजनेसमैन महमूद सिप्रा से हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को कुछ सालों तक डेट किया और शादी की बात तक पहुंच गए, लेकिन रिश्ता टूट गया। इसके बाद सलमा की जिंदगी में फिर महमूद नाम का ही एक और शख्स आया, ये कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्टर महमूद थे। सलमा ने उनके लिए अपने एक्टिंग करियर तक को दांव पर लगा दिया। लेकिन इस बार भी उन्हें सिर्फ ब्रेकअप मिला और उनका करियर भी ठप पड़ गया।

इनसिक्योरिटी के चलते टूटा सलमा का रिश्ता

करियर को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश में उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख से शादी कर ली। बताया जाता है कि दोनों ने 80 के दशक में निकाह किया था और तीन साल तक साथ रहे, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और तलाक हो गया। जावेद शेख ने तलाक के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमा काफी इनसिक्योर थीं। उन्होंने जावेद को फिल्म ‘खून भरी मांग’ में रेखा के साथ काम करने से मना किया था, जिससे उन्हें काम से हाथ धोना पड़ा। इसके बाद सलमा ने 1989 में मशहूर स्क्वाश खिलाड़ी रहमत खान से निकाह किया। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए, जिनमें से एक उनकी बेटी साशा आगा भी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं। लेकिन साल 2010 में ये रिश्ता भी तलाक में बदल गया।

नहीं टिकी सलमा की तीसरी शादी

सलमा ने आखिरी बार 2011 में दुबई के बिजनेसमैन मंजर शाह से शादी की। कुछ साल साथ रहे, लेकिन फिर अलग हो गए। इस तरह तीन शादियां, चार प्यार और हर बार सिर्फ अकेलापन उनके हिस्से आया। आज सलमा आगा 68 साल की उम्र में अकेली जिंदगी जी रही हैं। न फिल्मों में कोई वापसी है, ना ही किसी रिश्ते का सहारा। वो अब बहुत कम ही पब्लिक में नजर आती हैं। बीच-बीच में वो कभी-कभार गजलें और गाने रिलीज करती हैं, लेकिन अभिनय की दुनिया से पूरी तरह दूर हैं।

ये भी पढ़ें: बाल ठाकरे का वो पोता जिसे पिता ने नहीं कबूला, अब बनेगा बॉलीवुड स्टार, पहली ही फिल्म में करेगा डबल रोल

दोस्त की शादी में चमकी किस्मत, खूबसूरती पर फिदा हुए जीजा और बना दिया हीरोइन, अब छूटा ग्लैमर, पहचान पाना भी मुश्किल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version