
स्कूटी पर लगीं ढेर सारी लाइटें।
Viral Video: इंस्टाग्राम पर आप लोगों को गाड़ी का मॉडिफिकेशन कराते हुए तो देखते ही होंगे। ऐसे हर वीडियो में गाड़ियों को अजब-गजब ट्रांसफॉर्मेशन के साथ पेश किया जाता है। एक ऐसा ही वीडियो फिर वायरल हुआ है जिसमें शख्स को अपनी स्कूटी पर दुनिया भर की लाइटें थोपे हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने गाड़ी को चलता-फिरता ‘कुंभ का मेला’ तक कह दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो को @captan_sahab_404 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में स्कूटी से जा रहे एक शख्स को दिखाया गया है। शख्स ने अपनी स्कूटी पर कई तरह की लाइटें लगा रखी हैं इतना ही नहीं सेंटर में उसने एक एलईडी भी लगाई हुई है। जिसमें वीडियो चल रही है। वीडियो को दूसरे वाहन पर बैठकर रिकॉर्ड कर रहे शख्स ने कहा कि, ‘ये स्कूटी थोड़े न है ये तो चलता फिरता कुंभ का मेला लिए चल रहे हैं उस्ताद। एलईडी भी ऐसी लगवा रखी है 55 इंच की, ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां पर लाइट न लगी हो। पहचानने में भी ना आ रही कौन सी स्कूटी है।’
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक हजारों लोगों ने देखकर लाइक किया है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘रॉल्स रॉयल के भतीजे।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘गंगा में नहाने जा रहा है भैया एलईडी लगाकर।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘मेरे भाई दिल से लाइट को चाहने वाला मिल गया।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘भाई एलईडी थोड़े है लैपटॉप है।’
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें
बरेली में गिरा झुमका आखिर मिल ही गया! यकीन न हो तो चच्चू के कानों को देख लीजिए, VIDEO
Video: स्कूटी पर बैठने का तरीका थोड़ा Casual है, दीदी के मजेदार कांड को देख यूजर्स भी लेने लगे मौज