
हार्दिक पांड्या & अभिषेक शर्मा
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। साथ ही में उन्होंने फील्डिंग में भी जबरदस्त खेल दिखाया। इस मैच में उन्होंने बतौर फील्डर दो मैच पकड़े। इसके साथ ही वह T20I में कैच लेने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए। अब उनकी नजरें एमएस धोनी और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर रहेंगी।
तीसरे नंबर पर पहुंचे हार्दिक पांड्या
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने इस फॉर्मेट में फील्डर के तौर पर 159 मैचों में 65 कैच लपके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर एमएस धोनी का नाम है। धोनी ने इस फॉर्मेट में 98 मैचों में 57 कैच पकड़े हैं। तीसरे नंबर पर अब हार्दिक पांड्या पहुंच गए हैं। हार्दिक ने 116 मैचों में 56 कैच लपके हैं। विराट अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं और उनके नाम इस फॉर्मेट में 125 मैचों में 54 कैच लेने का रिकॉर्ड है।
T20I में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी
- रोहित शर्मा: 65 कैच
- एमएस धोनी: 57 कैच
- हार्दिक पांड्या: 56 कैच
- विराट कोहली: 54 कैच
- सूर्यकुमार यादव: 51 कैच
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक का प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस मैच में एक विकेट सैम अयूब के रूप में लिया। यह विकेट उन्होंने पारी की पहली गेंद पर लिया था। इसके बाद फील्डिंग में भी जलवा दिखाते हुए सबसे पहले मोहम्मद हैरिस का कैच पकड़ा। उसके बाद उन्होंने साहिबजादा फरहान का कैच पकड़ा। इन दो कैच के साथ ही वह अब कैच पकड़ने के मामले में विराट से आगे निकल गए। इस मैच में हार्दिक को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
दो मैच जीत चुकी है टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पहले मैच में यूएई को टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इन दो जीत के साथ अब टीम इंडिया के लिए सुपर-4 का रास्ता साफ हो गया है। भारत का अब अगला मैच ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को होगा। वहां भी भारतीय टीम अपने जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी।
यह भी पढ़ें
बीच एशिया कप में इस टीम को लगा करारा झटका, अचानक बाहर हो गया ये खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में कर दिया कमाल, खत्म किया 11 साल का सूखा