ASIA CUP- India TV Hindi
Image Source : AP/PTI
श्रीलंका और ओमान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को हुई थी और अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 15 सितंबर का दिन टूर्नामेंट के लिहाज से बेहद खास होगा, क्योंकि आज एक ही दिन में दो रोमांचक मैच खेले जाएंगे। दोनों मैच अलग-अलग समय पर आयोजित होंगे।

UAE बनाम ओमान

दिन का पहला मैच ग्रुप-ए में होगा, जहां मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सामना पहली बार एशिया कप खेल रही ओमान की टीम से होगा। दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में करारी हार झेलनी पड़ी थी और अब उनका लक्ष्य जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में खाता खोलने का रहेगा।

UAE को अपने पहले मैच में भारत ने 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया था। इस तरह भारतीय टीम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सबसे तेज जीत दर्ज करने में सफल रही। ओमान की हालत भी पाकिस्तान के खिलाफ खराब रही। 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 16.4 ओवर में केवल 67 रन पर सिमट गई।

पहला मुकाबला: UAE बनाम ओमान मैच डिटेल्स

  • समय: 5:30 PM (भारतीय समयानुसार)
  • तारीख: 15 सितंबर 2025
  • वेन्यू: शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
  • लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप 

दोनों टीमों का स्क्वॉड 

संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला, हम्माद मिर्जा, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद इमरान।

श्रीलंका बनाम हांगकांग

शाम को खेले जाने वाला दूसरा मैच ग्रुप-बी में होगा, जहां श्रीलंका का मुकाबला हांगकांग से होगा। श्रीलंका ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को शानदार तरीके से हराया था और अब उसकी नजर सुपर-4 में पहुंचने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाने पर होगी।

पिछली बार जब एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला गया था तब श्रीलंका ने खिताब जीता था। दूसरी ओर, हांगकांग अब तक खेले गए अपने दोनों मैच हार चुका है और उसके लिए श्रीलंका जैसी मजबूत टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। आज के दोनों मुकाबले तय करेंगे कि कौन-सी टीमें अगले दौर की दावेदारी मजबूत करेगी और किसकी राह और मुश्किल होगी।

दूसरा मुकाबला: श्रीलंका बनाम हांगकांग

  • समय: 8:00 PM (भारतीय समयानुसार)
  • वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  • लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप

दोनों टीमों का स्क्वॉड 

श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना। 

हांगकांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान। 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान को पीटने के बाद सूर्या ने देश के वीर जवानों को किया सलाम, देश के नाम समर्पित की जीत

प्रेजेंटेशन में क्यों नहीं आए कप्तान सलमान अली आगा? पाकिस्तानी कोच ने कर दिया सब साफ

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version