
वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत पर रहस्य गहराया
दिल्ली के धौला कुआं में हुए भीषण BMW हादसे में वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी संदीपा कौर गंभीर रूप से घायल हैं। नवजोत सिंह की मौत के मामले में उनके परिवार ने बड़ा आरोप लगाया है। नवजोत की भाभी ने कहा कि परिवार गुस्से में है और दुख में है। आरोपी महिला ने खुद को बचाने के लिए नवजोत की जान ली।
परिवार ने की न्याय की मांग
नवजोत की भाभी ने कहा कि इतनी दूर हॉस्पिटल में क्यों ले गए। धौला कुआं के आस-पास कई बड़े अस्पताल हैं, जहां अगर समय से ले जाते, तो उनकी जान बच जाती। उन्होंने कहा कि मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी उम्र 80 साल से ऊपर है। ऐसे में बेटे की मौत उनके लिए सबसे बड़ा दुख है। हम जस्टिस चाहते हैं। जो भी गुनहगार है, चाहे वह हॉस्पिटल वाला हो या फिर वह लेडिज, उसे सजा हो।
महिला ने जानबूझकर रास्ता बदला: ड्राइवर
नवजोत और उनकी पत्नी को दुर्घटना के बाद अस्पताल ले जाने वाले वैन के ड्राइवर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ड्राइवर ने बताया कि उसने मदद करने के लिए सड़क पर गिरे नवजोत और उनकी पत्नी को अपनी वैन में लिटाया। तभी एक और महिला भी उसकी वैन में बैठ गई। यह वही महिला थी जो बीएमडब्ल्यू चला रही थी।
ड्राइवर के मुताबिक, उस महिला ने ही उसे आजादपुर की तरफ गाड़ी मोड़ने को कहा। धौला कुआं, जहां हादसा हुआ था, वहां से आजादपुर लगभग 30 मिनट की दूरी पर है। ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में बैठी महिला लगातार फोन पर किसी डॉक्टर से बात कर रही थी और कह रही थी कि सबकुछ तैयार रखो, हम आ रहे हैं। इस बात से परिवार का शक और गहरा हो गया है कि महिला ने जानबूझकर नवजोत को बचाने की कोशिश नहीं की।
ये भी पढ़ें-
भारतीय वायु सेना के इंजीनियर ने 24वीं मंजिल से लगाई छलांग, बहन के घर पर हुई ये घटना
माफिया अतीक अहमद का करीबी बिल्डर गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा