Tannishtha Chatterjee- India TV Hindi
Image Source : SANDYMRIDUL/INSTAGRAM
अपनी गर्ल गैंग के बीच तनिष्ठा चटर्जी।

स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से लड़ रहीं अभिनेत्री-निर्देशिका तनिष्ठा चटर्जी अपनी फिल्म ‘फुल प्लेट’ के प्रीमियर के लिए बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जा रही हैं। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए उनकी करीबी दोस्तों की गैंग ने एक इमोशनल और खुशनुमा जश्न मनाया। तनिष्ठा चटर्जी ने कुछ दिनों पहले ही कैंसर के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि हाल ही में उनके पिता की कैंसर से मौत हुई और उसके चंद महीने बाद ही उन्हें पता चला कि वो भी इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। उनकी बुजुर्ग मां और बेटी दोनों ही उन पर निर्भर हैं। इस मुश्किल वक्त में भी एक्ट्रेस मजबूती से खड़ी हैं और इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं।

शबाना ने किया खास पोस्ट

अब हाल ही में शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है, जिनमें तनिष्ठा अपनी गर्ल गैंग, उर्मिला मातोंडकर, संध्या मृदुल, शहाना गोस्वामी, दिव्या दत्ता और शबाना आजमी के साथ हंसी-मजाक करती नजर आ रही हैं। एक वीडियो में तनिष्ठा केक काटती दिखाई देती हैं, जबकि उनकी दोस्तें उन्हें प्यार से ‘टाइगर टैन’ कहकर उनका उत्साह बढ़ा रही हैं। शबाना ने इस खूबसूरत पल को शब्दों में ढालते हुए लिखा, ‘टाइगर टैन को, जो अपनी निर्देशित फिल्म के साथ बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जा रही हैं, जिसे उन्होंने अपने कैंसर के इलाज के दौरान पूरा किया था। आप जिब्राल्टर की चट्टान जैसी मजबूत हैं।’

यहां देखें पोस्ट

तनिष्ठा को मिला कई और हसीनाओं का साथ

इसी कड़ी में एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने लिखा, ‘हमारी प्यारी लड़की। हमारी प्यारी टाइगर टैन अपनी फिल्म के साथ बुसान फिल्म फेस्टिवल में जा रही हैं। और हम बहुत खुश हैं। और हमे बहुत गर्व भी। हमारी नजर में वो जीत रही है, वो जीत गई! तुम्हें ये प्यारी लड़की मिल गई। और हमें तुम मिल गई!! आगे बढ़ो लड़की।’ दोनों ही पोस्ट पर ऋचा चड्ढा, दीया मिर्जा, तिलोतमा शोम जैसी कई और नामी शख्सियतों ने रिएक्ट किया है। शबाना के पोस्ट पर तनिष्ठा ने भी शुक्रिया अदा किया और शबाना को रॉकस्टार बताया है।

यहां देखें पोस्ट

तनिष्ठा की जिंदगी की जंग

तनिष्ठा को कैंसर का पता चलने के बाद भी उन्होंने ‘फुल प्लेट’ का पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा किया। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस सफर में उनकी गर्ल गैंग ने कैसे एक परिवार की तरह उनका साथ निभाया। उन्होंने कहा, ‘मेरी सहेलियां बारी-बारी से अस्पताल आती रहीं। शबाना जी कई बार आईं, तन्वी, उर्मिला, दिव्या वो सभी. वो नियमित रूप से मुझसे मिलने आती थीं।’ तनिष्ठा ने यह भी बताया कि प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर दीप्ति गुप्ता ने उन्हें हर कदम पर सपोर्ट किया। अभिनेता संजय सूरी, जिनके साथ उन्होंने 2014 की फिल्म ‘चौरंगा’ में काम किया था, ने भी इस मुश्किल वक्त में उनका साथ निभाया। उन्होंने कहा, ‘हर कीमोथैरेपी सेशन में, दो-तीन दोस्त होते थे, जिन्होंने टाइम बांट लिया था। मैंने उन्हें नहीं कहा था। उन्होंने खुद ही ग्रुप बनाकर तय किया कि कब किसे आना है। कभी अकेलापन महसूस नहीं हुआ।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version