
पीएम मोदी की फिल्म का पोस्टर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी को देश भर से बधाई और सौगातें मिल रही हैं। फिल्म इंडस्ट्री से भी लोग बधाई दे रहे हैं। इसी बीच एक बड़ा ऐलान भी किया गया है। पीएम मोदी की जिंदगी पर एक और नहीं फिल्म बनने जा रही है। ‘मार्को’ फेम अभिनेता उन्नी मुकुंदन अब एक नई और बेहद चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। वह आगामी राजनीतिक ड्रामा फिल्म ‘मां वंदे’ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता और फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर साझा की है। फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिल्म का उद्देश्य
इस खास मौके पर उन्नी मुकुंदन ने अपने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्टर शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘मां वंदे’ सिर्फ एक राजनीतिक सफर की कहानी नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य नरेंद्र मोदी की एक व्यक्ति के रूप में पहचान, विशेष रूप से उनकी मां के साथ उनके रिश्ते को सामने लाना है। उन्नी ने कहा, ‘मैं बेहद गर्व और सम्मान के साथ बताना चाहता हूं कि मैं ‘मां वंदे’ में भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी की भूमिका निभा रहा हूं। इस फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार कर रहे हैं और यह मां वंदे के बैनर तले बन रही है।’
प्रधानमंत्री मोदी के साथ पहली मुलाकात
उन्नी ने अपने पोस्ट में खुलासा किया कि उनका नरेंद्र मोदी से गहरा जुड़ाव है, क्योंकि वह अहमदाबाद में पले-बढ़े हैं और वहीं उन्होंने पहली बार मोदी को अपने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में जाना। इसके बाद, अप्रैल 2023 में उन्हें प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका मिला, जो उनके लिए एक यादगार अनुभव रहा। उन्होंने लिखा, ‘उनसे मुलाकात के दौरान उन्होंने मुझसे गुजराती में दो शब्द कहे थे ‘झुकवानु नाहि’, जिसका अर्थ होता है ‘कभी झुकना नहीं’। ये शब्द आज भी मेरी जिंदगी में प्रेरणा और संकल्प का स्रोत हैं।’
फिल्म के पोस्टर के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं
फिल्म के पहले पोस्टर के साथ ही निर्माताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पोस्टर साझा करते हुए लिखा गया, ‘एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो युद्धों से आगे बढ़कर… युगों-युगों के लिए एक क्रांति बन जाता है। मां वंदे। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि गौरव पुनः प्राप्त हो और भविष्य उज्जवल हो।’
क्या है ‘मां वंदे’ की थीम?
‘मां वंदे’ मोदी के जीवन के राजनीतिक पहलुओं से आगे बढ़ते हुए उनके व्यक्तिगत जीवन, विशेष रूप से उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके रिश्ते को केंद्र में लाएगी। फिल्म यह दिखाने की कोशिश करेगी कि किस तरह एक मां ने अपने बेटे के चरित्र, विचारों और भावना को आकार दिया और वह कैसे एक साधारण इंसान से भारत के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर तय करता है।
दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता
उन्नी मुकुंदन जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता द्वारा मोदी जैसे प्रभावशाली और जटिल व्यक्तित्व को निभाया जाना अपने आप में चर्चा का विषय बन चुका है। फिल्म के पोस्टर और अभिनेता के व्यक्तिगत अनुभव ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। ‘मां वंदे’ से न सिर्फ एक नेता का बल्कि एक बेटे और इंसान की कहानी सामने लाने की उम्मीद की जा रही है — एक ऐसा दृष्टिकोण जो पहले कम ही फिल्मों में देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें: हांथ में ड्रिप, चेहरे पर मुस्कान, हंसते-हंसते कीमोथेरेपी करा रही दिग्गज एक्ट्रेस, 7 साल से झेल रही कैंसर का दर्द
शाहरुख से लेकर आमिर, रजनीकांत से कमल हासन तक, PM मोदी के बर्थेडे पर बॉलीवुड-साउथ से आई विशेज की बाढ़