•  दुनिया भर के देशों में ऊंची-ऊंची इमारतें बन रही हैं। हर देश में गगनचुंबी इमारतों की भरमार हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस देश में सबसे ज्यादा ऊंची इमारतें हैं?

    Image Source : pixabay.com

    दुनिया भर के देशों में ऊंची-ऊंची इमारतें बन रही हैं। हर देश में गगनचुंबी इमारतों की भरमार हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस देश में सबसे ज्यादा ऊंची इमारतें हैं?

  • Image Source : pixabay.com

    गगनचुंबी इमारतों के मामले में चीन दूसरे देशों से आगे है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में 3400 से अधिक गगनचुंबी इमारतें हैं।

  • Image Source : pixabay.com

    चीन में 50 मीटर (492 फीट) से ऊंची इमारतों की तादाद किसी भी दूसरे देश से कहीं अधिक है।

  • Image Source : pixabay.com

    चीन में 120 इमारतें 300 मीटर से ज्यादा ऊंची हैं। ऐसे में गगनचुंबी इमारतों को लेकर चीन दूसरे देशों से कहीं आगे है।

  • Image Source : pixabay.com

    गगनचुंबी इमारतों के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में 900 से अधिक ऊंची इमारतें हैं।

  • Image Source : pixabay.com

    ऊंची इमारतों की लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) तीसरे स्थान पर है। UAE में 336 गगनचुंबी इमारतें हैं।

  • Image Source : pixabay.com

    मलेशिया ऊंची इमारतों के मामले में चौथे नंबर पर है। मलेशिया में 310 से ज्यादा ऊंची इमारतें हैं।

  • Image Source : pixabay.com

    ऊंची इमारतों के मामले में जापान पांचवें नंबर पर है। जापान में 280 से ज्यादा ऊंची इमारतें हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version