आधिकारिक साइट या फिर कंपनी के ऑफिशियल मोबाइल ऐप के जरिए रीचार्ज करना होगा। - India TV Hindi
Image Source : PTI
आधिकारिक साइट या फिर कंपनी के ऑफिशियल मोबाइल ऐप के जरिए रीचार्ज करना होगा।

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश किया है, जिससे रीचार्ज करने पर आप पैसे की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने ऐसे तीन पॉपुलर रीचार्ज प्लान्स ऑफर किया है, जिस पर 2 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर में आपको डिस्काउंट के साथ-साथ काफी कुछ मिलने वाला है। अगर आप अपने मोबाइल खर्चों को कम करना चाहते हैं, तो यह रीचार्ज आपके लिए है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से और जानें कि आप कितनी बचत कर सकते हैं।

इन प्लान पर मिलेगा डिस्काउंट

बीएसएनएल के पास तीन प्रीपेड प्लान्स हैं जिनके साथ रिचार्ज करने पर दो प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत 199 रुपए, 485 रुपए और 1999 रुपए है। बीते  15 सितंबर से यह रीचार्ज ऑफर दिया जा रहा है जिसका लाभ आप 15 अक्तूबर 2025 तक उठा सकते हैं। एक बात ध्यान से समझ लें, बीएसएनएल का सिम चलाने वाले यूजर्स को डिस्काउंट का फायदा केवल तभी मिलेगा जब वह बीएसएनएल की आधिकारिक साइट या फिर कंपनी के ऑफिशियल मोबाइल ऐप के जरिए रिचार्ज करते हैं।

30 दिनों वाला सुपर प्लान

BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए किफायती और दमदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। महज ₹299 में आने वाला यह प्लान उन यूजर्स के लिए शानदार विकल्प है जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स चाहते हैं।


क्या है इस प्लान में खास?

वैलिडिटी: 30 दिन

अनलिमिटेड कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी लिमिट के कॉल करें

डेली डेटा: हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा, यानी कुल मिलाकर पूरे महीने में 90GB तक डेटा

SMS: रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा

यानी सिर्फ ₹299 में आप पूरे महीने तक कॉलिंग, इंटरनेट और मैसेजिंग का मज़ा बिना किसी रुकावट के ले सकते हैं।

BSNL जल्द दिल्ली और मुंबई में शुरू करेगा 5G सर्विस

बीएसएनएल अब जल्द ही दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है। लंबे समय से बीएसएनएल यूजर्स 4G और 5G नेटवर्क का इंतजार कर रहे थे, और अब यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। कंपनी ने दिल्ली में अपनी 4G सेवाओं का सॉफ्ट लॉन्च पहले ही कर दिया है। यह कदम देशभर में फुल-फ्लेज्ड 4G और 5G नेटवर्क रोलआउट की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। चर्चा है कि बीएसएनएल की 5G सेवाएं दिसंबर 2025 तक आम जनता के लिए शुरू हो सकती हैं। शुरुआत में यह सर्विस मेट्रो शहरों से होगी, जिसके बाद इसे देश के अन्य हिस्सों में भी विस्तार दिया जाएगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version