Manoj Bajpeyee- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@NETFLIX_IN
किंगडम, इंस्पेक्टर जेंडे से आगे निकली सैयाराय़

पिछले दिनों ओटीटी पर कई नई सीरीज और फिल्मों ने दस्तक दी, जिनमें काजोल और ट्विंकल खन्ना की ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ से लेकर मनोज बाजपेयी की ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ शामिल हैं। लेकिन, इन तमाम एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी के बीच एक रोमांटिक ड्रामा खूब व्यूज हासिल कर रही है। ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इतनी पसंद की गई कि देखते ही देखते 569 करोड़ की कमाई कर डाली। इस सफलता के बाद अब इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है और ओटीटी प्लेटफॉर्म की टॉप नॉन-इंग्लिश फिल्म बन गई है। जी हां, हम बात कर रहे हैं अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ की, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

5 दिन पहले ओटीटी पर रिलीज हुई सैयारा

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा को 5 दिन पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म पिछले शुक्रवार यानी 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और पांच ही दिनों के भीतर, यह नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली नॉन-इंग्लिश फिल्म बन गई है। सैयारा को 5 ही दिन में 3.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

नेटफ्लिक्स पर छाई सैयारा

नेटफ्लिक्स ने अहान पांडे और अनीत पड्डा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं, “सैयारा को दुनिया भर का प्यार देने के लिए, हम आपसे बहुत-बहुत प्यार करते हैं। सैयारा नेटफ्लिक्स पर दुनिया भर में ट्रेंड कर रही है, सिर्फ और सिर्फ आपकी वजह से। देखने और दोबारा देखने के लिए शुक्रिया।” वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “सैयारा अब नेटफ्लिक्स पर नॉन-इंग्लिश फिल्मों में दुनिया भर में #1 पर ट्रेंड कर रही है। सैयारा अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।”

इंस्पेक्टर जेंडे और किंगडम ने भी बनाई जगह

एक तरफ जहां “सैयारा” इन दिनों नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है और लिस्ट में टॉप पर है, वहीं मनोज बाजपेयी की “इंस्पेक्टर ज़ेंडे” और विजय देवरकोंडा की “किंगडम” जैसी अन्य भारतीय फिल्मों ने भी वर्ल्डवाइड टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। “इंस्पेक्टर जेंडे” 6.2 मिलियन घंटों की व्यूअरशिप के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि “किंगडम” 2.5 मिलियन घंटों के साथ नौवें स्थान पर रही। व्यूअरशिप के मामले में “सैयारा” ने जर्मन इरॉटिक थ्रिलर “फॉल फॉर मी” को भी पीछे छोड़ दिया, जो वर्तमान में 6.5 मिलियन घंटों के साथ दूसरे स्थान पर है।

बॉक्स ऑफिस पर छाई रही सैयारा

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा को दर्शकों ने कितना पसंद किया इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, विक्की कौशल की “छावा” के बाद “सैय्यारा” साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने घरेलू कमाई में 329.2 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दुनिया भर में 569.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

ये भी पढ़ेंः

नेटफ्लिक्स की वो एक्शन थ्रिलर, जिसके आगे भूल जाएंगे ‘मार्को’, अब तक तीनों पार्ट रहे हिट

8 एपिसोड वाली क्राइम-थ्रिलर, जिसका हर सीन है सस्पेंस से लबरेज, कहानी देख झन्ना उठेगा दिमाग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version