
गंदे फ्लोर को साफ करने का तरीका
घर के फ्लोर पर भले ही रोज झाड़ू और पोछा लगाया जाए, लेकिन फिर भी फ्लोर में नए जैसी चमक नहीं आ पाती है। अगर फ्लोर पर पीलापन, दाग-धब्बे या फिर गंदगी दिखाई देती है, तो घर पर आए मेहमानों के सामने अच्छा इम्प्रेशन नहीं पड़ता है। क्या आप भी नेचुरली अपने घर के फ्लोर को चकाचक साफ करना चाहते हैं? अगर हां, तो आप कुछ बेहद आसान घरेलू नुस्खों को ट्राई करके देख सकते हैं।
पानी में मिलाएं ये चीजें
सबसे पहले आप एक बाल्टी में पानी भर लीजिए। आपको आधी बाल्टी पानी में एक स्पून सिरका और दो स्पून बेकिंग सोडा मिक्स करना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको इस मिक्सचर में एक स्पून डिशवॉश लिक्विड भी मिला लेना है। सिरका, बेकिंग सोडा, डिशवॉश लिक्विड और पानी का ये मिक्सचर फ्लोर क्लीनिंग में कारगर साबित हो सकता है।
साफ हो जाएगा फ्लोर
आपको इस मिक्सचर से घर के सभी कमरों के फ्लोर पर पोछा लगाना है। इस मिक्सचर में मौजूद तत्व आपके फ्लोर की सारी गंदगी, पीलेपन, दाग-धब्बों को आसानी से हटाने में असरदार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा आप एक और घरेलू नुस्खे को ट्राई करके देख सकते हैं। फ्लोर को साफ करने के लिए करेले के छिलकों के पेस्ट को पानी में मिक्स कीजिए और फिर इस मिक्सचर से पोछा लगाकर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखिए।
फायदेमंद साबित होगी लौंग
सबसे पहले 6 लौंग निकालिए और फिर इन्हें अच्छी तरह से कूटकर पाउडर बना लीजिए। एक पैन में एक गिलास पानी के साथ लौंग के इस पाउडर को डालिए और फिर इस पानी को अच्छी तरह से उबाल लीजिए। जब ये पानी बॉइल होकर आधा रह जाए, तब आपको इस पानी को आधी बाल्टी पानी में मिक्स कर इससे पोछा लगाना है। यकीन मानिए इस तरह के घरेलू नुस्खे गंदे से गंदे फ्लोर को चमकाने में कारगर साबित हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।