Vijay Varma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@VIJAYVARMA
विजय वर्मा

भारतीय फैशन जगत के दिग्गज और अब फिल्म निर्माता बने मनीष मल्होत्रा अपनी पहली फिल्म गुस्ताख इश्क ला रहे हैं। स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म मनीष मल्होत्रा का पैशन प्रोजेक्ट है, जो क्लासिक प्रेम कहानियों की रूह को संजोते हुए एक नई संवेदनशील दास्तान गढ़ता है। फिल्म में शानदार कलाकारों की टोली है विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह—जो दर्शकों को एक अनोखी मोहब्बत की दुनिया में ले जाएंगे। हाल ही में फिल्म का पहला गीत ‘ऊलजलूल इश्क’ रिलीज हुआ है, जिसने श्रोताओं के दिल छू लिए हैं।

विशाल भारद्वाज का दिखेगा जलवा

 इस गाने में विशाल भारद्वाज की रूहानी धुनें, गुलजार के बेमिसाल बोल, ऑस्कर विजेता रसूल पोकुट्टी की अद्भुत साउंड डिजाइन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्पा राव व पापोन की सुमधुर आवाज शामिल हैं। 

निर्देशक विभु पुरी द्वारा रचित गुस्ताख इश्क कुछ पहले जैसा पुरानी दिल्ली की तंग गलियों और पंजाब की ढलती हवेलियों के बीच पनपती एक अनकही मोहब्बत और चाहत की संवेदनशील कहानी है। अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ इस फिल्म का निर्माण करते हुए, मनीष मल्होत्रा न सिर्फ निर्माता के रूप में अपनी नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा में क्लासिक कहानी कहने की परंपरा को एक नए अंदाज़ में आगे बढ़ा रहे हैं। 21 नवंबर को सिनेमाघरों में लौटेगा प्यार का मौसम गुस्ताख इश्क: कुछ पहले जैसा के साथ।

विजय वर्मा के साथ फातिमा के इश्क के चर्चे

बता दें कि विजय वर्मा और फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। लेकिन ऑनस्क्रीन रोमांस के साथ दोनों के इश्क के चर्चे भी तेज हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार दोनों की तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं। इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों स्टार्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे पहले विजय वर्मा का नाम तमन्ना भाटिया के साथ भी जोड़ा जा रहा था। बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थीं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version