mohanlal- India TV Hindi
Image Source : X/@MIB_INDIA
मोहनलाल

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सिनेमा जगत के स्टार्स के लिए देश का सर्वोच्च सम्मान है। यह पुरस्कार 23 सितंबर, 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा। इसके पहले उन्हें पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म भूषण जैसे सम्मान भी नवाजा जा चुका है। मोहनलाल ने अपने चार दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने न सिर्फ मलयालम बल्कि तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है।

मोहनलाल को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टि की, ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार चयन समिति की सिफारिश पर भारत सरकार को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि श्री मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 प्रदान किया जाएगा। मोहनलाल की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है! इस महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता को भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है। उनकी बेजोड़ प्रतिभा, बहुमुखी प्रतिभा और अथक परिश्रम ने भारतीय फिल्म इतिहास में एक स्वर्णिम मानक स्थापित किया है। यह पुरस्कार 23 सितंबर, 2025 को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।’

पीएम मोदी ने मोहनलाल को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता मोहनलाल को एक्स के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘मोहनलाल उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं। दशकों के समृद्ध कार्य के साथ, वे मलयालम सिनेमा और रंगमंच के एक अग्रणी प्रकाश स्तंभ हैं और केरल की संस्कृति के प्रति गहरी आस्था रखते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी उल्लेखनीय अभिनय किया है। विभिन्न माध्यमों में उनकी सिनेमाई और नाट्य प्रतिभा वास्तव में प्रेरणादायक है।’ अभिनेता की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहें।’

मोहनलाल को इन पुरस्कारों से भी किया सम्मानित

पिछले साल दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को वर्ष 2022 के लिए दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं, मोहनलाल को सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

ये भी पढ़ें-

वो फिल्मी परिवार जिसका स्टारडम आज भी है कायम, 4 पीढ़ियों से कर रहा राज, 5वीं ने भी दी दस्तक

रजनीकांत की वो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, जिसने मेकर्स को कर दिया था मालामाल, अब 2026 में आने वाला है दूसरा पार्ट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version