Purushottam Express Video, Indian Railway - India TV Hindi
Image Source : X/@TWEETVIKU
ट्रेन में सफर करते शख्स पर आरोप।

Purushottam Express Video: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी कोच में यात्रा कर रहे एक परिवार पर चादर और तौलिये चोरी करने का आरोप लगा है।  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे की संपत्ति के दुरुपयोग और उनकी चोरी को लेकर विस्तृत बहस छिड़ गई है। बता दें कि, ये ट्रेन ओडिशा के पुरी और नई दिल्ली के बीच चलती है और पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से होकर गुजरती है।

एक्स पर वायरल हुआ वीडियो 

वायरल हो रहे वीडियो को एक्स हैंडल @TweetViku से शेयर किया गया है। वीडियो में, एक महिला समेत तीन लोगों के परिवार को यात्रा टिकट परीक्षकों (टीटीई) और रेलवे कर्मचारियों ने घेर लिया है और उनसे उनके सामान में चादरें डालने के आरोप पर बहस कर रहे हैं। महिला बैग से चादरें निकालती हुई दिखाई दे रही है, जबकि उसके साथ मौजूद दो पुरुष टालमटोल कर रहे हैं। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में यात्रा करना अपने आप में गर्व की बात है। लेकिन फिर भी, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यात्रा के दौरान अतिरिक्त आराम के लिए दी गई चादरों को चुराकर घर ले जाने में ज़रा भी नहीं हिचकिचाते।’ 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं 

इस वीडियो को एक्स पर अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा गया है और इस पर कई टिप्पणियां आई हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘रेलवे को लोगों पर ट्रेन का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर देना चाहिए।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘फर्स्ट एसी में यात्रा करना एक विशेषाधिकार है, लेकिन चादरें चुराना सम्मान और ईमानदारी की कमी दर्शाता है। आइए सार्वजनिक संसाधनों की कद्र करें और शिष्टाचार बनाए रखें।’ वहीं, अन्य कई यूजर्स ने ऐसे लोगों को ‘बेशर्म’ कहा। 


नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें-

ढोलक-मंजीरे से शख्स ने बना दी iPhone की देसी Ringtone, सुनते ही झूमने लगेंगे आप, देखें Viral Video

 

Ranveer Singh के इस गाने पर टीचर ने बच्चों से कराया बिंदास डांस, Viral Video देख उछलकर नाचने का होगा मन

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version