Aditya Rikhari Noida Concert- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@EDITYOUNEED
आदित्य रिखारी कॉन्सर्ट

सिंगर-सॉन्ग राइटर आदित्य रिखारी ने हाल ही में शनिवार, 20 सितंबर को नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो सेंटर में अपने हिट गाने ‘साहिबा’, ‘हमदम’ और ‘समझो न’ जैसे कई बेहतरीन गाने गाए। हालांकि, परफॉर्मेंस के बीच में ही प्रशंसकों के बीच अफरा-तफरी मच गई जब दो युवतियों ने एक दूसरी महिला को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। वायरल वीडियो में एक लड़की उसे मारती हुई दिखाई दे रही है, जिसके बाद भीड़ ने दौड़कर इस खतरनाक लड़ाई को रोकने की कोशिश की।

आदित्य रिखारी के कॉन्सर्ट में हुई मारपीट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शो के दौरान दो युवतियां एक महिला पर बेरहमी से हमला करती दिख रही हैं। क्लिप में शुरुआत में एक लड़की महिला को मारती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरी बीच-बचाव करने की कोशिश करती है। कुछ मिनट बाद, दूसरी लड़की भी महिला पर हमला करने लगती है। इसके तुरंत बाद भीड़ ने बीच-बचाव करके झगड़ा रोकने की कोशिश की।

वायरल वीडियो देखें:

आदित्य रिखारी कौन हैं?

मुंबई में जन्मा यह सिंगर पॉप और लोक संगीत के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपने पहले ट्रैक ‘तू कहां’ से पहचान बनाई और तब से अपनी बेहतरीन आवाज की वजह से लोगों के पसंदीदा बने हुए हैं, जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आदित्य ने कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी अभिनीत ‘भूल भुलैया 3’ के ‘जाना समझो ना’ गाने से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। यह गाना उनके 2022 में आए इसी नाम के हिट गाने का रीमेक था। हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘परम सुंदरी’ का गाना ‘सुन मेरे यार वे’ गाया था।

आदित्य रिखारी के अपकमिंग कॉन्सर्ट

नोएडा में मची अफरा-तफरी के बावजूद, आदित्य रिखारी ने हार नहीं मानी और अब अपने नए कॉन्सर्ट की तैयारी में लगे हुए हैं। गायक का अगला कार्यक्रम रविवार, 21 सितंबर को लखनऊ के दयाल गेटवे पर होगा। इसके बाद वह 4 अक्टूबर को देहरादून और 11 अक्टूबर को पुणे में और लाइव प्रस्तुतियां देंगे। सिंगर आदित्य के गाने सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड करते हैं।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 19: अजय देवगन के ‘पहला तू’ हुक स्टेप पर काजोल और सलमान खान ने किया डांस, मजेदार वीडियो हो रहा वायरल

Bigg Boss 19: बसीर-गौरव ने घर में किया हंगामा, अभिषेक के कैप्टन बनाते ही बदले अशनूर के तेवर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version