
जुबिन गर्ग
असम के मंत्री रनोज पेगू ने रविवार को कहा कि असम सरकार लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार के लिए गुवाहाटी और उसके आसपास उपयुक्त स्थल की तलाश कर रही है लेकिन अंतिम निर्णय उनके परिवार का ही होगा। पेगू ने कहा कि स्थलों की तलाश में इस बात को भी ध्यान में रखा जा रहा है कि जुबिन का स्मारक भी उसी स्थान पर बनाया जाएगा। जुबिन की शुक्रवार को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मृत्यु हो गई थी। गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर में एक स्थल का निरीक्षण करने के बाद पेगु ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने कल विचार-विमर्श किया था कि सोनापुर में अंतिम संस्कार किया जा सकता है। हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं।’
स्थलों का कर रहे निरीक्षण
उन्होंने कहा कि शीर्ष अधिकारी अन्य स्थलों का भी निरीक्षण कर रहे हैं और गर्ग के परिवार के सामने सभी विकल्प रखे जाएंगे। पेगू ने कहा, ‘हम उनके परिवार के सामने विकल्प रखेंगे और वे ही अंतिम निर्णय लेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘परिवार द्वारा निर्णय लेने के बाद, आज शाम कैबिनेट की बैठक के बाद अंतिम स्थान की घोषणा की जाएगी।’ ऐसी भी मांग उठी थी कि जुबिन गर्ग का अंतिम विश्राम स्थल जोरहाट हो, जहां उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्ष बिताए थे। हालांकि परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि गुवाहाटी या उसके उपनगर ही ठीक विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि गर्ग के 80 वर्षीय पिता 300 किलोमीटर से अधिक दूर जोरहाट की यात्रा नहीं कर पाएंगे। गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार आधी रात को सिंगापुर से नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में पार्थिव शरीर प्राप्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्कूवा डायविंग के दौरान गई थी जान
बॉलीवुड सिंगर जुबिन गर्ग की मौत ने संगीत जगत समेत उनके फैन्स की आंखें नम कर दीं। बॉलीवुड में कई सुपरहिट गानों में अपनी सुरीली आवाज का जादू फूंक चुके जुबिन गर्ग सिंगापुर में चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां बीते रोज 19 सितंबर को समुद्र किनारे स्कूवा डाइविंग करते हुए एक हादसे में काल के गाल में समा गए। साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ आज भी अपनी दमदार कहानी और शानदार संगीत के लिए पहचानी जाती है। इस फिल्म के संगीत में जुबिन ने काफी योदगान दिया था। इसके साथ ही सैकड़ों सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं। आईएमडीबी के मुताबिक अब तक जुबिन ने 222 फिल्मों में अपने संगीत और सुरों की चमक बिखेरी है।