
मौसम समाचार।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। यहां आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी तरह से यूपी के भी अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि बिहार और उत्तरांखड के कई जिलों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। बीते दिनों बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। फिलहाल अलग-अलग राज्यों में बारिश का मिला-जुला असर देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं कि किस राज्य में मौसम का क्या हाल रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर का हाल
इस क्रम में सबसे पहले बात करते हैं कि दिल्ली-एनसीआर की, जहां पिछले कई दिनों से मौसम साफ है। मौसम विभाग की मानें तो यहां आज भी बारिश होने की उम्मीद नहीं है। वहीं लगातार तेज धूप की वजह से अब दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली-एनसीआर के इलाके में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं है। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
यूपी-बिहार में कहीं बारिश कहीं धूप
यूपी की बात करें तो यहां के अधिकांश जिलों में बारिश नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि यहां कुछ जिलों में बारिश हो भी सकती है। मौसम विभाग की मानें तो यूपी में भी अगले कई दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है। इसके अलावा बिहार के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के कई जिलों में अगले चार-पांच दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि इसका तापमान पर खास असर नहीं होगा, लेकिन बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी।
मध्य प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट
इसी तरह मध्य प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। एमपी के बड़वानी, अलीराजपुर और धार जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आंधी और बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर और भिंड सहित 27 जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।
पहाड़ी राज्यों का कैसा रहेगा हाल
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार जताए जा रहे हैं। हालांकि कुछ पहाड़ी जिलों में आज भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 24 सितंबर के बाद उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी। इसी तरह से हिमाचल प्रदेश में भी मौसम फिलहाल साफ रहेगा। इस दौरान प्रशासन की ओर से सड़कों को फिर से खोलने की कवायद की जा रही है। पिछले दिनों हुए भूस्खल की वजह से हिमाचल प्रदेश में कई सड़कें बंद हो गई थीं।
यह भी पढ़ें-