ब्राजील में खोली गई मच्छर पैदा करने की फैक्ट्री (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP
ब्राजील में खोली गई मच्छर पैदा करने की फैक्ट्री (फाइल फोटो)

ब्राजीलियाः पूरी दुनिया मच्छरों को मारने के उपाय में जुटी है, लेकिन ब्राजील करोड़ों की संख्या में मच्छर पैदा करने वाली फैक्ट्रियां स्थापित कर रहा है। यह सोचकर आपको हैरानी होगी कि ब्राजील ने दुनिया की पहली और सबसे बड़ी मच्छर फैक्ट्री लगाई है, जिसमें करोड़ों की संख्या में मच्छरों के लार्वा का उत्पादन होगा और उसे बड़े मच्छर तैयार होंगे। मगर यह जानना जरूरी है कि ब्राजील आखिर इन करोड़ों मच्छरों को पैदा करके क्या करेगा, तो आइये आपको बताते हैं।

ब्राजील ने क्यों लगाई मच्छरों की फैक्ट्री

इंडिपेंडेंट न्यूज के अनुसार ब्राजील ने दुनिया की सबसे बड़ी मच्छर फैक्ट्री लाखों लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए लगाया है। दावा है कि इन मच्छरों के जरिये ‘ब्रेक-बोन फीवर’ और डेंगू जैसी घातक बीमारी से जान बचाई जा सकेगी। मच्छरों द्वारा फैलने वाली यह दर्दनाक बीमारी हर साल दुनियाभर में करोड़ों लोगों को प्रभावित करती है। ब्राजील ने दुनिया की सबसे बड़ी यह बायोफैक्ट्री वोल्बाचिया बैक्टीरिया से संक्रमित मच्छरों का प्रजनन कराने के लिए लगाई है। यह एक नवीन तरीका है, जो आने वाले वर्षों में देशभर में लगभग 14 करोड़ लोगों को डेंगू बुखार से बचाने के लिए तैयार है।

2 मच्छर प्लांट का संचालन शुरू

ब्राजील के कुरितिबा में स्थित वोल्बिटो में 2 प्लांट का संचालन शुरू कर दिया गया है। अभी देश भर में ऐसे कई और प्लांट स्थापित किए जाएंगे। किया। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के पूर्ण समर्थन से, विश्व मच्छर कार्यक्रम, ऑस्वाल्डो क्रूज़ फाउंडेशन और पाराना के आणविक जीवविज्ञान संस्थान के बीच यह संयुक्त उद्यम प्रति सप्ताह 10 करोड़ मच्छर के अंडे उत्पादन करने में सक्षम है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी लुसियानो मोरेरा ने बताया, “वोल्बिटो दो ब्राजील हर छह महीने में लगभग 70 लाख लोगों को ब्राजील में सुरक्षित रख पाएगा।”

मच्छरों से ब्राजील में होती हैं काफी मौतें

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष ब्राजील में डेंगू से 6,297 लोगों की मौत हुई, जो अब तक का सबसे घातक वर्ष था। डेंगू, जिसे आम बोलचाल में ब्रेक-बोन फीवर कहा जाता है, क्योंकि यह तीव्र दर्द का कारण बनता है। यह एडिज एजिप्टी मच्छरों द्वारा फैलता है, जो हर साल करोड़ों लोगों को संक्रमित करते हैं।

वोल्बाचिया बैक्टीरिया क्या करेंगे

वोल्बाचिया बैक्टीरिया मच्छरों को डेंगू के साथ-साथ जीका और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों के संक्रमण को रोकने में मदद करता है। इसलिए सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रयोगशाला में तैयार वोल्बाचिया संक्रमित मच्छरों को स्थानीय मच्छर आबादी के साथ मिलाने के लिए छोड़ते हैं, जिससे बैक्टीरिया वायरल संक्रमण को रोकने में मदद करता है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, यह तरीका 2014 से ब्राजील के आठ शहरों में 50 लाख से अधिक लोगों को पहले ही सुरक्षा प्रदान कर चुका है।

क्या है वोल्बाचिया

वोल्बिटो दो ब्राजील के उत्पादन प्रबंधक एंटोनियो ब्रांडाओ ने कहा, “वोल्बाचिया केवल कीट कोशिकाओं के अंदर रहता है। इसलिए, अगर कीट मर जाता है, तो यह भी मर जाता है,” उन्होंने इसे एक सुरक्षित तरीका बताया। प्राकृतिक रूप से 60 प्रतिशत से अधिक कीटों में वोल्बाचिया पाया जाता है और सदियों से हमारा मनुष्यों से कोई संपर्क नहीं रहा।” जैसे-जैसे वोल्बिटो दो ब्राजील अपनी गतिविधियां बढ़ाएगा, वैसे वोल्बाचिया संक्रमित मच्छरों से भरे वाहन डेंगू के हॉटस्पॉट्स से गुजरेंगे और एक बटन दबाने पर मच्छरों को छोड़ देंगे। वोल्बिटो दो ब्राजील के क्षेत्रीय संचालन समन्वयक तमिला क्लिने ने कहा, “नगरपालिका के भीतर चुना गया क्षेत्र डेंगू के मामलों पर आधारित है, इसलिए डेंगू के सबसे अधिक मामले वाले पड़ोस को प्राथमिकता दी जाती है।”

 

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version