
तेज प्रताप यादव
पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की परिवार से नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने इंडिया टीवी से खास बातचीत के दौरान बताया कि उनकी मां-पिता से अभी बातचीत नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि चाहें जो हो जाए, वह आरजेडी में वापस नहीं जाएंगे।
आरजेडी में वापसी को लेकर कही ये बात
इंडिया टीवी से खास बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वो अब कभी भी आरजेडी में वापस नहीं जाएंगे। तेज प्रताप ने कहा कि चाहें उनको कितना भी बुलाया जाए वो अब वापसी नहीं करेंगे। वहीं लालू और राबड़ी देवी से बातचीत को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि उनसे उनकी बात नहीं होती है।
हालांकि तेज प्रताप ने अपनी बहनों को पार्टी में शामिल होने का ऑफर जरूर दिया है। तेज प्रताप का कहना है कि बहनें उनकी पार्टी में आएं, टिकट और पद दोनों देंगे।
कहां से चुनाव लड़ेंगे?
चुनाव लड़ने के मुद्दे पर तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि वो इस बार महुआ से जनशक्ति जनता दल के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे। उनके गठबंधन में जिस पार्टी को भी आना है, उसके लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी और रोहिणी पर क्या कहा?
तेज प्रताप ने कहा कि परिवार और पॉलिटिक्स दोनों अलग हैं। तेजस्वी छोटे भाई हैं, उनको आशीर्वाद है। लालू-राबड़ी से अभी बातचीत नहीं है। हम आरजेडी में दोबारा क्यों जाए, बहनें प्रचार करने आएं तो उनका स्वागत है। हमने जो कहा वो बिहार की जनता देख रही है। RJD में क्या तेजस्वी जाने..जयचंद जाने।
रोहिणी ने ऐसा पोस्ट क्यों किया, इस पर तेज ने कहा कि रोहिणी आचार्य के साथ कुछ हुआ होगा। उन्होंने तेजस्वी के डांस पर भी बयान दिया और कहा कि तेजस्वी में डांस करने की कला है। उन्होंने ये भी कहा कि हम हेलिकॉप्टर वाले बाबा नहीं हैं। हमें स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव बनाना है।
राहुल और पीके पर कही ये बात
तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी अपना चेहरा चमका रहे हैं। बिहार अधिकार यात्रा पर हमारी नजर है। बिहार अधिकार यात्रा का कोई असर नहीं है। चुनाव में जनता अपना असर दिखाती है। प्रशांत किशोर फिल्म के PK हैं।
SIR पर भी बोले
तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में सभी जगह कांटे का मुकाबला है। हमारा दरवाजा सभी के लिए खुला है। AIMIM को हमारे पास आना चाहिए। SIR मुद्दे से चुनाव पर असर नहीं है। नाम कटने पर चुनाव आयोग देख रहा है। उन्होंने कहा कि SIR का मुद्दा बड़ा चुनावी मुद्दा नहीं है।