
सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी
Samsung ने साल की सबसे बड़ी फेस्टिवल सेल की घोषणा की है। इस सेल में सैमसंग के Galaxy A सीरीज के मिड बजट वाले दो तगड़े फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है। सैमसंग के इन दोनों फोन की कीमत में 16,000 रुपये तक का प्राइस कट किया गया है। ये दोनों फोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुए थे। Galaxy A55 और Galaxy A35 5G में 50MP कैमरा और 256GB तक स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स मिलेंगे।
Galaxy A55, Galaxy A35 5G की घटी कीमत
सैमसंग ने अपकमिंग फेस्टिवल सेल में अपने इन दोनों फोन की कीमत में कटौती करने का ऐलान किया है। Galaxy A55 5G को 23,999 रुपये और Galaxy A35 5G को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये दोनों फोन क्रमशः 39,999 रुपये और 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए थे।
Galaxy A35 5G
Samsung Galaxy A35 5G में 6.6 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसके अलावा फोन में Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है।
Galaxy A55 5G
वहीं, Galaxy A55 की बात करें तो यह फोन भी 6.6 इंच के FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Samsung Exynos 1480 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन भी 5000mAh की दमदार बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सैमसंग के इस फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 12MP और 5MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें –
13499 रुपये में घर लाएं LED Smart TV, Amazon Sale ने करा दी मौज
