रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए कही बड़ी बात- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (SOCIAL MEDIA)
रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए कही बड़ी बात

रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है, उसने लॉरेंस बिश्नोई को बहुत बड़ा गद्दार कहा है। रोहित गोदारा ने कहा, इसको सनातन का कोई अर्थ नहीं पता, 9 दिन का व्रत करने से पहले मीडिया में सुर्खियां बटोरता रहता है। रोहित गोदारा यहीं नही रुका उसने कहा कि, लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिकन एजेंसी के बीच साठगांठ है। गोदारा ने कहा, लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए अमेरिकन एजेंसी से हाथ मिलाया और अब देश की खुफिया जानकारी उन्हें देता है। मशहूर फिल्मी अभिनेता को लेकर भी रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधा और कहा कि वो फेम लेने के लिए उसे मारना चाहता है।

रोहित गोदारा ने लिखा पोस्ट

राम राम सभी भाइयों को


मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बरार भाइयो मैं आपको बता दूं! ये जो हमारे ख़िलाफ़ फेसबुक पोस्ट जो मीडिया में चल रही है! ये बॉक्सर शराब पी कर उस कुत्ते के कहने पर ग़लत पोस्ट करता है। सुबह ये हमसे माफ़ी मांगता है! इसकी रिकॉर्डिंग है हमारे पास जो हमने आपको भेज दी है! ये मोटरसाइकिल चोर है! उस कुन (लॉरेंस बिश्नोई) की ओकत नहीं हमसे लड़ने की। इस लॉरेंस! से बड़ा चोर और गद्दार तो पूरे विश्व में नहीं है! इसने देश के सा गद्दारी की है! अमेरिका एजेंसी से मिलके अपने भाई (अनमोल को बचाया! और अब देश की खुफ़िया बाते उनको बताता है! उनको हम जितने भी भाई बाहर बैठे हैं! उन सब की मुखबीरी करता है और ये उसके नाम का जो फेम लेता रहता है! ये खुद हमको कहता आया है! कि भाई फेम के लिये इसको मारना है! और जिस चीनू बहन (स्वर्गीय आनंदपाल जी)  के लिये ये गलत बोल रहा है! उसको ये बहन कहता था! वो ही छोटी बहन है! और इसको सनातन नाम का अर्थ भी नहीं पता 9 दिन के नवरात्रा करने से पहले तो मीडिया को फ़ोन करके बताता है! ये (लॉरेंस) गद्दार और कुत्ता है! मीडिया से मेरा निके इस कुत्ते के साथ हमारी कोई फोटो और हमारा नाम ना जोडे!

 

ये भी पढ़ें:

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, याचिका हुई खारिज; जानें क्या था मामला

सिंगर जुबीन गर्ग के शव का असम में भी होगा पोस्टमार्टम, लोगों की डिमांड के बाद सीएम सरमा का ऐलान

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version