
हैंडलूम कारोबारी की कोठी।
पानीपत के पॉश एरिया में चोरों ने हैंडलूम कारोबारी की कोठी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। कारोबारी की कोठी से चोर करीब 25 लाख रुपये की नकदी और 55 तोले से ज्यादा सोने के गहने चुराकर फरार हो गए। पुलिस को पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना दी। थाना चांदनी बाग और सीआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
रविवार रात की घटना
सेक्टर-12 में स्थित हैंडलूम कारोबारी ओमप्रकाश कटारिया की कोठी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि रविवार रात को चोर छत के रास्ते मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब परिजनों ने लॉकर चेक किया तो करीब 25 लाख रुपये कैश और करीब 55 तोला सोने के गहने गायब मिले। चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
रिश्तेदारी में गया हुआ था परिवार
डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार किसी कार्यक्रम को लेकर पानीपत से बाहर अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था तभी चोरों ने घर में रखी ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ किया। कोठी के पीछे खाली प्लाट पड़ा है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहीं से चोरों ने घर में प्रवेश किया और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
घर लौटा परिवार तो पैरों तले जमीन खिसक गई
जब परिवार पानीपत वापस लौटा तो उनके पैरों के तले की जमीन खिसक गई। उन्होंने घर में चेक किया तो घर से करीब 55 तोले सोना और 25 लाख रुपये की नगदी गायब थी। इसके बाद परिवार थाना चांदनी बाग में इसकी शिकायत लेकर पहुंचा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। डीएसपी ने बताया कि सीआईए सहित पुलिस की कई टीम में गठित कर दी गई है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(रिपोर्ट- संजीत चौधरी)
यह भी पढ़ें-
