
कुनिका सदानंद और जीशान कादरी
‘बिग बॉस 19’ हर गुजरते एपिसोड के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प और मनोरंजक होता जा रहा है। अब चौथे हफ्ते में घर में जबरदस्त नाटक देखने को मिला, जहां अभिषेक बजाज घर के नए कप्तान बने तो वहीं, घर में अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई देखने को मिली। कुनिका और जीशान ने एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई। पिछले वीकेंड का वार में गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच एक बड़ा टकराव देखने को मिला, जहां सलमान खान ने भी गौरव को मजबूती से न खेलने के लिए फटकार लगाई। इसी वीकेंड नेहल चुडासमा को भी घर से बेघर होते हुए देखा गया। हालांकि, बाद में उन्हें सीक्रेट रूम में जाने का मौका मिला।
कुनिका और जीशान में हुई जंग
22 सितंबर के एपिसोड में देखने को मिला की बिग बॉस सीजन 19 के घर में कुनिका सदानंद और जीशान कादरी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। सीजन की शुरुआत से ही दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच एक जैसा तालमेल नहीं रहा है और अक्सर दोनों एक-दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं। अब आज के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि दोनों किचन के काम को लेकर एक-दूसरे से बहस करते दिखाई दिए। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने गुस्से में एक-दूसरे का अपमान भी किया।
किचन पॉलिटिक्स बना कंटेस्टेंट्स के लिए मुसीबत
बहस की शुरुआत अभिषेक बजाज द्वारा जीशान को किचन के कामों के बारे में बात करने के लिए बेडरूम से बाहर आने के लिए कहने से होती है। जीशान यह कहते हुए मना कर देता है कि उसे पांच से दस मिनट चाहिए। कुनिका फिर सवाल करती है कि वह बातचीत के लिए बाहर क्यों नहीं आ सकता। वह कहती है, ‘बाहर बोलना है, कौन सा राजा महाराजा है जो बाहर बैठकर चर्चा नहीं कर सकता है।’ जीशान बाद में लिविंग एरिया में आता है और साफ करता है कि बर्तन धोना उसका काम नहीं है। वह कहता है, ‘मेरा काम नहीं था बर्तन धोना। बस बक-बक करना है आपको।’
कुनिका और जीशान ने एक-दूसरे का किया अपमान
कुनिका घर के कामों में उनके योगदान न देने पर तुरंत सवाल उठाती है और कहती है कि सबको जिम्मेदारियां बांटनी चाहिए। बहस तब और बढ़ जाती है जब जीशान कहता है, ‘कुनिका जी से कुनिका पे आ जाऊंगा। मैं पीछे बैठकर बात नहीं करता जैसा आप करती हैं, मैं सामने बोलता हूं।’ इस पर गुस्सा होते ही कुनिका कहती है अगर ये वासेपुर का गुंडा है तो मैं भी मुंबई की महारानी हूं। वह आगे कहती हैं कि अगर मुझे बकवास की तो थप्पड़ मार दूंगी। पलवार करते हुए जीशान ने कहा मैं भी थप्पड़ मार सकता हूं।
ये भी पढ़ें-
‘हंगामा’ के लिए परेश रावल नहीं ये सुपरस्टार थे प्रियदर्शन की पहली पसंद, बताई क्या थी वजह
क्या मामा आदर जैन की शादी में नानी नीतू कपूर से नाराज थी समारा? फराह खान के वीडियो में हुआ खुलासा
