Jasprit Bumrah, Sanjana Ganesan, Raghav Juyal- India TV Hindi
Image Source : SONYLIVINDIA
राघव जुयाल, बॉबी देओल और संजना।

आर्यन खान के निर्देशन में बनी उनकी पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह शो न सिर्फ आलोचकों और दर्शकों की तारीफें बटोर रहा है, बल्कि नेटफ्लिक्स के दुनिया भर के टॉप 5 गैर-अंग्रेजी शो की सूची में भी जगह बना चुका है। बॉलीवुड पर कटाक्ष करती इस सीरीज की सबसे खास बात हैं इसके शानदार कैमियो, जिसमें तीनों खान शाहरुख, सलमान, आमिर और इमरान हाशमी का खुद पर बना मजाकिया रोल भी शामिल है। अब इमरान के इसी रोल से जुड़ा राघव जुयाल का फनी डायलॉग भारत-बांग्लादेश के एशिया कप मैच में छाया रहा। इस डायलॉग को राघव ने बुमराह की पत्नी के आगे नए स्टाइल में पेश किया, जिसे सुनते ही बॉबी देओल भी हंस पड़े।

इमरान हाशमी का पावरफुल कैमियो

शो के सबसे चर्चित सीन में राघव जुयाल का किरदार परवेज़, इमरान हाशमी से मिलता है और फैनबॉय मोड में कहता है, ‘अख्खी दुनिया एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ।’ यह डायलॉग वायरल हो गया है और इसके मीम की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। हाल ही में क्रिकेट मैदान पर इसे फिर से दोहराया गया। बुधवार को राघव जुयाल और बॉबी देओल एशिया कप 2025 के भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान यूएई में नजर आए। बाउंड्री लाइन पर चल रहे इंटरव्यू में राघव ने एंकर संजना गणेशन से मजाक करते हुए वही डायलॉग दोहराया, लेकिन इस बार ट्विस्ट के साथ, ‘आखिरी दुनिया एक तरफ, मेरा बुमराह एक तरफ।’

यहां देखें वीडियो

ऐसी रहा संजना का रिएक्शन

संजना हंसी नहीं रोक पाईं और शरमा गईं। बॉबी देओल भी हंस पड़े। इसके बाद ही राघव ने संजना से भी इस डायलॉग को दोहराने के लिए कहा, जिस पर वो राजी हुई और हंसते हुए उन्होंने अपने पति को चियरअप किया। इस मजेदार पल को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां फैंस की प्यारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

बुमराह और संजना की लव स्टोरी

संजना और जसप्रीत बुमराह की पहली मुलाकात 2013 में IPL के एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी। दोनों ने 2019 में डेटिंग शुरू की और 2021 में गोवा में शादी की। नवंबर 2023 में कपल ने एक बेटे का स्वागत किया। 

सीरीज से जुड़ी जानकारी

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य, सहर बंबा, राघव जुयाल, बॉबी देओल, मनोज पाहवा और अन्या सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। शो वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रहा है और तेजी से दर्शकों का दिल जीत रहा है।

ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड ब्रेकिंग ओपनिंग से छप्पड़फाड़ कमाई करेंगे OG स्टार, 250 करोड़ी बजट का 60% निकालेगी फिल्म

रानी मुखर्जी से ज्यादा इस एक्ट्रेस के लिए बजीं तालियां, शाहरुख भी नहीं हटा पाए नजर, 4 साल की उम्र में ही कर गई कमाल

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version