Pappu Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI
पप्पू यादव

पटना: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की Y+ सिक्योरिटी वापस लेने की खबर है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है। Y+ सिक्योरिटी वापस लेने से आहत पप्पू यादव ने इसका ठीकरा मुख्यमत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता संजय झा पर फोड़ा है। पप्पू यादव संजय झा पर काफी भड़के हुए हैं। इसका पता उनके सोशल मीडिया पोस्ट से चलता है।

पप्पू यादव ने संजय झा पर लगाए ये आरोप

पप्पू यादव ने लिखा कि  एक महीना पहले हमें Y+ सुरक्षा दी गई एक ही महीना में हटा ली गई। उन्होंने इसके पीछे JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का हाथ बताया है। उन्होंने लिखा-यह साजिश JDU के बिकाऊ कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा कर रहे हैं! सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए अपनी पार्टी को बेच दिया है। नीतीश जी के बेटे निशांत जी की सियासी संभावना का सौदा कर सम्राट के लिए सत्ता की सीढ़ी बना रहा है।

मेरी मौत का षड्यंत्र रचा जा रहा-पप्पू यादव

पप्पू यादव ने आगे लिखा-‘उसे पता है मैं भाजपाई को किसी भी कीमत पर बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा तो मेरी जान का सौदा कर रहा है। मेरे रहते सीमांचल कोसी और मिथिला में BJP का बेड़ा गर्क हो जाएगा, इसलिए दो बड़ा पॉलिटिशियन और  दो बड़ा ऑफिसर मिलकर मेरी मौत का षड्यंत्र  रच रहा है।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version