ambani ladies- India TV Hindi
Image Source : AMBANI_UPDATE
नीता अंबानी, श्लोका, अनंत और राधिका।

देशभर में इन दिनों नवरात्रि की धूम है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पावन पर्व में जहां एक ओर लोग देवी दुर्गा की आराधना करते हैं, वहीं दूसरी ओर गरबा और डांडिया के जरिए उत्सव का आनंद भी लेते हैं। आम जनता से लेकर बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड की हस्तियां भी इस त्योहार को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाती हैं। इसी क्रम में भारत के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक अंबानी परिवार ने भी 24 सितंबर की रात अपने मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में नवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा और सांस्कृतिक आयोजन का भव्य आयोजन किया।

एंटीलिया में मां दुर्गा की आराधना

पूरे घर को पारंपरिक गुजराती थीम में रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था। बीच में विराजित देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमा ने माहौल को दिव्य बना दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नीता अंबानी पूजा की शुरुआत कलश स्थापना के साथ करती नजर आ रही हैं। इसके बाद मुकेश अंबानी, श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट और ईशा अंबानी समेत पूरा परिवार देवी की पूजा में शामिल हुआ।

यहां देखें वीडियो

पारंपरिक पोशाकों में दिखा अंबानी परिवार

इस अवसर पर सभी पारंपरिक परिधान में नजर आए। श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने पारंपरिक गुजराती चनिया चोली पहनकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं ईशा अंबानी भी बेहद खूबसूरत लुक में दिखीं। नीता अंबानी ने गुलाबी और हरे रंग के लहंगे, सुंदर गहनों और गजरे से सजी चोटी के साथ पारंपरिक अंदाज में शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया।

यहां देखें वीडियो

गरबा और डांडिया की रंगीन रात

पूजा के बाद सभी ने गरबा और डांडिया का आनंद लिया। नीता अंबानी ने अपनी दोनों बहुओं और बेटी के साथ मिलकर गरबा किया। राधिका मर्चेंट और श्लोका भी पूरे जोश के साथ नाचती नजर आईं, कभी पति अनंत अंबानी के साथ तो कभी घर के बच्चों के साथ गरबा खेलते हुए। यह पूरा आयोजन सिर्फ़ पूजा तक सीमित नहीं रहा, यह एक ऐसा उत्सव था जहां परंपरा, संगीत, संस्कृति और परिवार का मेल देखने को मिला। आयोजन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और प्रशंसक इस पारिवारिक और सांस्कृतिक उत्सव की सराहना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’को लेकर उठा नया विवाद, शाहरुख खान पर समीर वानखेड़े ने लगाए आरोप, मुकदमा दर्ज

एक तरफ चल रही थी बुमराह की धुआंधार बॉलिंग, दूसरी ओर बीवी के सामने राघव जुयाल ने की ऐसी फनी बात, बॉबी की छूटी हंसी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version