
किचन के डिब्बे कैसे साफ करें
घर की सफाई में सबसे ज्यादा समय किचन को क्लीन करने में लगता है। किचन में इस्तेमाल होने वाले डिब्बे काफी गंदे हो जाते हैं। तेल और मसाले के हाथ लगने से डिब्बे चिपकने लगते हैं और रंग भा खराब सा हो जाता है। गंदे डिब्बों को साफ करने के लिए घंटों रगड़ना पड़ता है। जो थकान भरा और मेहनत भरा काम होता है। ऐसे में हम आपको किचन के चिकटे और गंदे डिब्बों को साफ करने का आसान और सिंपल तरीका बता रहे हैं। बस इस घोल में डिब्बों को डुबाकर छोड़ दें सारी गंदगी और तेल आसानी से निकल जाएगा।
किचन के डिब्बे कैसे साफ करें?
बेकिंग सोडा- इसके लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा को गुनगुने पानी में मिला लें और इसमें थोड़ा डिटेर्जेंट पाउडर डाल दें। अब गंदे डिब्बों को इस पानी में डुबाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद स्क्रबर की मदद से डिब्बों को साफ कर लें। गंदे डिब्बों की रंगत ही बदल जाएगी। गीले कपड़े से कसकर डिब्बों को साफ कर लें।
नींबू और गर्म पानी- बेकिंग सोडा की जगह आप सिर्फ नींबू का रस और गर्म पानी का भी उपयोग कर सकते हैं। एक बाल्टी में गर्म पानी डालें उसमें नींबू डाल दें। थोड़ा साबुन या डिटर्जेंट मिला लें। इसमें लिक्विड में डिब्बों को डुबा दें। थोड़ी देर बाद डिब्बों को स्क्रब करके साफ करें।
सिरका का पानी- रसोई में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के डिब्बों को सिरके की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए सिरके में थोड़ा गर्म पानी मिला दें। अब किसी कपड़े की मदद से सारे डिब्बों पर ये सिरका वाला पानी लगा दें। स्क्रबर पर हल्का डिटर्जेंट लगाकर डिब्बों को साफ कर लें। इन टिप्स की मदद से आप आसानी से इन डिब्बों को साफ कर सकते हैं।
