Volodymyr Zelenskyy - India TV Hindi
Image Source : AP
Volodymyr Zelenskyy

Volodymyr Zelenskyy Resign: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है। जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के खिलाफ युद्ध खत्म होने के बाद वह राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार हैं। जेलेंस्की ने कहा कि मेरा मकसद जंग खत्म करना है और इसके खत्म होने के बाद वो इस पद पर नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा मकसद जंग खत्म करना है, ना कि पद के लिए भाग-दौड़ को जारी रखना।’

‘पद छोड़ने के लिए तैयार’

न्यूज वेबसाइट ‘Axios’ को दिए इंटरव्यू में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका इरादा शांतिकाल में अपने देश का नेतृत्व करने का नहीं है। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि अगर रूस के साथ सीजफायर हो जाता है, तो वह यूक्रेन की संसद से चुनाव कराने के लिए कहेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या जंग समाप्त होने पर वह अपना काम खत्म मानेंगे, जेलेंस्की ने कहा कि वह पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।

जेलेंस्की ने पहले भी दिया है ऐसा बयान

इससे पहले बीते साल फरवरी में भी जेलेंस्की ने ऐसा ही बयान दिया था। तब जेलेंस्की ने कहा था कि अगर उनके राष्ट्रपति पद छोड़ने से शांति लौटती है और यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिलती है तो वह इसके लिए तैयार हैं। यूक्रेन पर रूस के हमले के तीन वर्ष पूरे होने पर कीव में सरकारी अधिकारियों के एक मंच से जेलेंस्की ने यह बात कही थी।

UNGA में क्या बोले जेलेंस्की?

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने विश्व नेताओं से कहा है कि दुनिया में ‘मानव इतिहास की सबसे विनाशकारी शस्त्र दौड़’ चल रही है। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को रूस के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। यूक्रेन के राष्ट्रपति यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कह दिया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूरोप में अपने युद्ध का विस्तार करना चाहते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय बैठक में जेलेंस्की ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जैसी कमजोर अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं यूक्रेन, गाजा और सूडान में युद्धों को रोकने में विफल रही हैं। यूक्रेनी नेता ने कहा, ‘सिर्फ हथियार और दोस्त ही सुरक्षा की गारंटी देते हैं।’ 

यह भी पढ़ें:

NATO के हवाई क्षेत्र में रूस की दखल का क्या है मतलब? ट्रंप की प्रतिक्रिया से और उलझी समस्या

शहबाज का ट्रंप से मिलना है ड्रामा! स्वार्थ की नींव पर टिका है पाकिस्तान और अमेरिका का रिश्ता

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version