एक्टर विजय की रैली में...- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE
एक्टर विजय की रैली में भगदड़

चेन्नई: तमिलनाडु के करूर जिले में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मचने से कई लोगों के हताहत होने की खबर है। तमिलगा वेट्री कषगम के नेता और एक्टर विजय ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। 20 से ज्यादा लोगों के बेहोश होने की सूचना है जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। करूर जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

तमिलनाडु के सीएम M K स्टालिन ने कहा कि करूर से आ रही खबर चिंताजनक है। 2 मंत्री और स्थानीय MLA घायल लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है कि वे भीड़ में फंसकर बेहोश हुए और अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान करें। मैंने पड़ोसी तिरुचिरापल्ली ज़िले के मंत्री को भी युद्धस्तर पर सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, मैंने एडीजीपी से बात करके स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। मैंने जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया है।

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version