suriya- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ACTORSURIYA
एक्टर सूर्या का परिवार

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच साउथ के सुपरस्टार सूर्या की बेटी को लकेर भी खुशखबरी आई है। तमिल एक्टर सूर्या और ज्योतिका की बेटी दिया सूर्या ने अपने माता-पिता की क्रिएटिव विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपनी पहली फिल्म के लिए के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा है। फिल्ममेकर दिया सूर्या ने अपने परिवार के बैनर 2D एंटरटेनमेंट के तहत बनाए गए डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा शॉर्ट ‘लीडिंग लाइट’ से निर्देशन की दुनिया में एंट्री की है।

आर्यन खान के बाद इस स्टार किड ने किया डायरेक्टोरियल डेब्यू

यह फिल्म बॉलीवुड में महिला गैफर की कहानी दिखाती है और हाल ही में लॉस एंजेलिस के रेजिसी थिएटर में ऑस्कर क्वालिफाइंग रन के लिए दिखाई जा गई है जो मशहूर स्टार किड दिया के करियर की एक शानदार शुरुआत की पहचान बन गया है। ‘लीडिंग लाइट’ डॉक्यूमेंट्री में खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा जो फिल्म प्रोडक्शन में लाइटिंग इक्विपमेंट के साथ पर्दे के पीछे काम करने वाली महिलाओं की जिंदगी को दिखाता है। यह ऐसी टीम है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है और जिनकी कहानियां स्क्रीन पर बहुत कम दिखाई जाती हैं। इस प्रोजेक्ट के जरिए दिया इन महिलाओं की चुनौतियों को सामने लाना चाहती है।

सूर्या-ज्योतिका की बेटी की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म

यह शॉर्ट फिल्म 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रेजिसी थिएटर में रोजाना दिखाई जाएगी। अपने नए नजरिए और दमदार कहानी कहने के तरीके के कारण यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींच रही है। फिल्म के निर्माता और माता-पिता सूर्या और ज्योतिका ने इस प्रोजेक्ट के लिए उनका सपोर्ट किया। डेब्यू की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, ‘2D एंटरटेनमेंट के बैनर तले, हमें लीडिंग लाइट को सपोर्ट करने पर गर्व है। यह एक डॉक्यूमेंट्री ड्रामा है, जिसे दिया सूर्या ने निर्देशित किया है और यह बॉलीवुड की महिला गैफर के जीवन को दिखाती है।’

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के निर्देशक कौन? 

वहीं, बात करें आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की तो इसे लोगों से काफी प्रशंसा मिल रही है। इसमें लक्ष्य लालवानी और साहेर बंबा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि बॉबी देओल और राघव जुयाल अपने किरदार के लिए चर्चा में बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें-

रजत बेदी ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए क्यों कहा था ‘हां’, आर्यन खान के सामने रखी थी ये शर्त, बेटे से है कनेक्शन

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में छिड़ी कैप्टेंसी के लिए जंग, भारी बहुमत से जीता ये कंटेस्टेंट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version