
बीएसएफ ने सोने के 20 बिस्किट बरामद किए।
उत्तर 24 परगना: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल यानी कि BSF ने शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के हकीमपुर इलाके में तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। BSF ने एक तस्कर को पकड़ा है जिसके पास से 20 सोने की बिस्किट बरामद की गईं। सोने की इन बिस्किट का कुल वजन 1,116.27 ग्राम और कीमत लगभग 1.29 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई 26 सितंबर की सुबह हकीमपुर चेकपोस्ट के पास तराली-1 बीओपी (बॉर्डर आउटपोस्ट) के तहत की गई।
कैसे पकड़ में आए सोने के तस्कर?
BSF को खुफिया जानकारी मिली थी कि सीमा पार से तस्करी की कोशिश हो सकती है। इस सूचना के आधार पर BSF ने सभी संवेदनशील रास्तों और जगहों पर निगरानी बढ़ा दी। सुबह करीब 9 बजे, हकीमपुर बाजार से स्वरूपदह की ओर जा रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। गाड़ी की तलाशी में 10 छोटे पैकेट मिले, जिनमें 20 सोने की बिस्किट छिपाई गई थीं। तस्कर को तुरंत हिरासत में लेकर हकीमपुर BOP लाया गया, जहां उससे पूछताछ शुरू की गई। शुरुआती पूछताछ में तस्कर ने कबूल किया कि वह यह सोना सीमा पार से लाया था। BSF अब इस तस्करी के पीछे के बड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।
तस्करी रोकने के लिए BSF ने जारी किया है नंबर
पकड़े गए तस्कर और जब्त सोने को कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। BSF दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा, ‘हमारी फोर्स सीमा पर गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। हमारा मकसद सीमा को सुरक्षित रखना और तस्करी जैसी वारदातों को पूरी तरह खत्म करना है।’ उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि अगर उन्हें सोने की तस्करी या किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो वे BSF के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सएप/वॉयस मैसेज के जरिए 9903472227 पर सूचना दें। ऐसी सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।