Kajol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VARINDERTCHAWLA
काजोल, रानी, ​शरबानी और तनिषा मुखर्जी

एक्ट्रेस और चचेरी बहनें रानी मुखर्जी और काजोल शनिवार, 27 सितंबर को मुंबई में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा के दौरान एक साथ दिखाई दीं। दुर्गा पूजा पंडाल से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में रानी और काजोल अपने चाचा देब मुखर्जी को याद करते हुए भावुक होती दिख रही हैं, जिनका मार्च 2025 में निधन हो गया था। जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि देब मुखर्जी इस मशहूर दुर्गा पूजा आयोजन के मुख्य आयोजक थे।

दुर्गा पूजा में भावुक हुईं रानी मुखर्जी-काजोल

इस वायरल क्लिप में मुखर्जी परिवार की बहनें काजोल, रानी, ​शरबानी और तनिषा मुखर्जी एक-दूसरे को गले लगाते हुए भावुक होते दिखाई दे रही थीं। वहीं, काजोल को अपने भाई अयान के गले मिलते हुए भी देखा गया। सोशल मीडिया पर मुखर्जी परिवार का ये भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाई-बहनों की प्यारी बॉन्ड देखने को मिल रही हैं। यह पहली बार है जब देब मुखर्जी के बिना दुर्गा पूजा की जा रही हैं।

रानी मुखर्जी-काजोल ने अपनी सादगी से जीता दिल

इस खास मौके पर रानी ने ब्लैक और रेड कलर के बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनी थी। उन्होंने इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ बहुत कम एक्सेसरीज के साथ ये लुक पूरा किया। वहीं, काजोल डार्क रेड कलर के ब्लाउज के साथ क्रीम कलर की साड़ी में बला खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने इस शानदार लुक को लाल चूड़ियों से पूरा किया। अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का 14 मार्च, 2025 को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि हर साल दुर्गा पूजा के दौरान देब मुखर्जी उत्तरी बॉम्बे दुर्गा पूजा पंडाल में देखे जाते थे और अपनी भतीजी रानी और काजोल के साथ पूजा-पाठ करते थे। इस साल दुर्गा पूजा 28 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर (विजयादशमी) को समाप्त होगी।

रानी मुखर्जी को 2025 में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

इस बीच, काम की बात करें तो रानी को हाल ही में ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनके अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। वह अगली बार ‘मर्दानी 3’ में नजर आएंगी। फिल्म के निर्माताओं ने 2025 की नवरात्रि के पहले दिन एक दिलचस्प पोस्टर शेयर किया था। वहीं, काजोल आखिरी बार अपनी वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें-

रजनीकांत से लेकर कमल हासन तक, करूर हादसे पर आया दुखों का सैलाब, 39 लोगों की दर्दनाक मौत

फिल्मों का वो विलेन जो असल जिंदगी में है हीरो, सियासी उठापटक से नहीं रहता दूर, सोनम वांगचुक से भी मिल चुके

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version