
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने 330 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ और भी बहुत कुछ ऑफर किया जाता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास पहले से ही लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स को 395 दिनों तक की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। BSNL यूजर्स 15 अक्टूबर तक इस प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं,जिसमें उन्हें 2% का डिस्काउंट मिलेगा।
BSNL का 330 दिन वाला प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस प्लान की घोषणा की है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस तरह से यूजर्स को इसमें कुल 495GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।
कंपनी का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 1,999 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान को अगर यूजर्स BSNL की आधिकारिक वेबसाइट और सेल्फ केयर ऐप से रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 2% का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर 15 अक्टूबर तक के लिए है। साथ ही, BSNL अपने हर प्लान के साथ BiTV ऐप का बेसिक सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रहा है।
BSNL से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो कंपनी की 4G सर्विस आधिकारिक तौर पर पूरे भारत में लॉन्च हो गई है। बीएसएनएल देश की पहली टेलीकॉम कंपनी है, जिसने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर 4G नेटवर्क को लॉन्च किया है। कंपनी ने एक साथ 98 हजार 4G टावर को लाइव किया है। साथ ही, कंपनी आने वाले समय में करीब 1 लाख और नए 4G टावर लगाने का काम करेगी। यही नहीं, BSNL का 4G नेटवर्क 5G रेडी है, जिसकी वजह से जल्द ही यूजर्स को BSNL 5G सर्विस का भी लाभ मिलने लगेगा। कंपनी साल के आखिर तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें –
कैसे एक्टिवेट करें Airtel, Jio, Vi, BSNL के eSIM? जानें पूरा प्रोसेस