priyanka chopra ishaan khattar- India TV Hindi
Image Source : PRIYANKA CHOPRA INSTAGRAM
ईशान खट्टर के साथ प्रियंका चोपड़ा।

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस अक्सर अपने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को अपनी जिंदगी की झलक दिखाती रहती हैं। चाहे प्रोफेशनल शूट्स हों या बेटी मालती के साथ बिताया गया क्वालिटी टाइम, प्रियंका इंस्टाग्राम पर बेहद सक्रिय रहती हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क वेकेशन के दौरान बिताए कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनके जीवन के कई खास पहलुओं की झलक मिलती है। इन तस्वीरों में से एक ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसमें नजर आ रहे शख्स की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।

प्रियंका की तस्वीरों में दिखा परिवार के लिए प्यार

इन तस्वीरों में प्रियंका के परिवार के प्रति प्यार, दोस्तों के साथ बिताए गए पल और एक मां के रूप में उनकी भूमिका साफ नजर आती है। पहली तस्वीर में वह अपने पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनस से एक प्यार भरी किस पाते हुए कैमरे की ओर मुस्कुराती दिखती हैं। दूसरी तस्वीर में प्रियंका अपनी बेटी मालती को गोद में लिए बैठी हैं। मालती एक मेकअप रूम जैसी जगह में अपनी नन्ही उंगलियों पर नेल पेंट लगवाते हुए मस्ती में दिख रही हैं। इसके अलावा प्रियंका ने मालती के साथ बिताए और भी कई खास पलों की तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह अपनी गुड़ियों के साथ खेलती और स्विमिंग पूल में मस्ती करती नजर आती हैं।

यहां देखें पोस्ट

ईशान खट्टर पर टिकी लोगों की निगाहें

प्रियंका ने मालती को न्यूयॉर्क की सड़कों पर टहलाने का भी आनंद लिया। एक तस्वीर में अभिनेता ईशान खट्टर उनके साथ दिखाई दिए, जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी करीबी दोस्त और अभिनेत्री दिया मिर्जा साथ में नजर आईं। दिया और प्रियंका, दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे में पोज दे रही थीं, जबकि मालती अपनी गुड़िया को गोद में लिए हुए दिखाई दीं। लोगों का खास ध्यान ईशान खट्ट पर गया। ‘होमबाउंड’ एक्टर शाहिद कपूर के भाई है, जो पहले प्रियंका के बॉयफ्रेंड रहे। ‘कॉफी विद करण’ में दोनों ने अपने रिश्ते को कबूल किया था और कहा था कि थोड़े वक्त के लिए दोनों साथ थे। 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

एक्टर्स ने खुलासा किया था कि ‘कमीने’ में काम करते हुए दोनों के बीच करीबियां आई थीं, लेकिन इनका ब्रेकअप हो गया और इसके बाद दोनों पर्दे पर साथ नजर नहीं आए। अब सालों बाद एक्ट्रेस उनके छोटे सौतेले भाई के साथ दिखीं, जिसे देख फैंस हैरत में हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा ईशान के साथ क्या कर रही हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘क्या प्रियंका और शाहिद के बीच हालात सुधर गए हैं, लगता है तभी ईशान से दोस्ती हुई है।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘ईशान ही नहीं दीया भी मिली हैं।’

बॉलीवुड में प्रियंका की वापसी

बता दें, प्रियंका ने इन तस्वीरों के साथ एक प्यारा कैप्शन भी लिखा, ‘अपने प्रियजनों के साथ न्यूयॉर्क में बिताया गया एक छोटा सा पल जादुई होता है।’वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका को हाल ही में ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में देखा गया था, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई को रिलीज हुई। इसके अलावा प्रियंका बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं और जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें:  कौन है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का NCG अधिकारी? समीर वानखेड़े से हो रही तुलना, चाल-ढाल सब सेम टू सेम

अक्टूबर के पहले हफ्ते में OTT पर होगा धमाल, दशहरा पर दर्शकों को मिलेगा मनोरंजन का जोरदार पैकेज

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version