IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

भारत और पाकिस्तान का एशिया कप 2025 के फाइनल में आमना-सामना हुआ। दुबई में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पटखनी देते हुए 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। एशियन चैंपियन बनने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मीडिया से मुखाबित हुए और इस दौरान उन्होंने अपने एशिया कप के अपनी सभी 7 मैचों की मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम पीड़ितों के परिवारों को देने का ऐलान किया।सूर्यकुमार ने कहा कि थोड़ा लेट हो गया। आप लोगों ने पूछा नहीं लेकिन वह निजी तौर पर अपने एशिया कप के सभी मैचों की मैच फीस भारतीय सेना को डोनेट कर रहे हैं। 

सूर्यकुमार यादव की नकल करते हुए पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी कुछ ऐसी ही घोषणा कर दी। हालांकि, फर्क इतना रहा कि जहां सूर्या ने चैंपियन बनने के बाद यह बड़ा ऐलान किया। वहीं, सलमान ने एशिया कप में लगातार तीसरी हार के बाद इतनी बड़ी घोषणा की, जो अपने आप में काफी अजीबोगरीब बात है।

सलमान अली के बयान पर उठे सवाल

सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी पूरी मैच फीस भारत के ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित नागरिकों और बच्चों को दान करेंगे। आगा ने कहा कि एक टीम के तौर पर हमने फैसला किया है कि हम अपनी मैच फीस उन नागरिकों और बच्चों को देंगे, जो भारत के हमले से प्रभावित हुए हैं। सलमान के इस बयान से साफ है कि सूर्यकुमार के कदम की देखा-देखी ये घोषणा की गई।

सलमान अली आगा द्वारा मैच फीस दान करने के ऐलान के बाद बड़ा सवाल उठता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जो मैच फीस मिलेगी, वो किसको दी जाएगी क्योंकि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था, जिसमें आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर के परिवार के भी कई लोग मारे गए थे। 

पाकिस्तान आंतकवादियों का पनाहगार

भारतीय सेना की इस कार्रवाई में सैकड़ों आतंकी मारे गए थे और कई आतंकी ट्रेनिंग सेंटर भी बुरी तरह तबाह हो गए थे। सलमान अली आगा के बयान से यही पता चल रहा है कि पाकिस्तानी टीम की मैच फीस आतंकियों के खाते में जाएगी। पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान अपने देश में आतंकियों का पालने-पोषने का काम करता है। भारत सरकार कई बार पाकिस्तान को इस मुद्दे पर बेनकाब कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत से भड़का BCCI, ट्रॉफी और मेडल न मिलने पर लेने जा रहा बड़ा एक्शन

टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेट की एशिया कप की जीत, नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version