What is Arattai app,Arattai app features, Arattai app functions, swadesi Arattai app, desi chat app - India TV Hindi
Image Source : X/@ARATTAI
भारत का स्वदेशी मैसेंजिंग एप Arattai.

Why Arattai app Trending: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भारत ने अपने कदम अब और भी आगे बढ़ा दिए हैं। इसकी एक बानगी Arattai App है, जो एक भारतीय मैसेजिंग एप है। इसे Zoho Corporation द्वारा प्रतिपादित और विकसित किया गया है। यह एप यूजर्स को मैसेज भेजने, मीडिया फाइलें शेयर करने, ऑडियो और वीडियो कॉल करने जैसे कई फीचर्स देता है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे लेकर कहा है कि, ‘Arattai इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, फ्री, इस्तेमाल में आसान, सुरक्षित और मेड इन इंडिया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान से प्रेरित होकर, मैं सभी से दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए भारत में निर्मित ऐप्स अपनाने की अपील करता हूं।’

खास बात ये है कि, पिछले कुछ दिनों में ही भारत का ये देसी मैसेंजिंग एप Arattai काफी वायरल हो चुका है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ यूजर्स ने Arattai App की लॉन्चिंग पर उत्साह दिखाया है तो वहीं कई लोगों वैश्विक बाजार में इस एप चुनौतियों को भी इंगित किया है। 

Arattai App के फायदे 

गौरतलब है कि, Arattai एक सरल और सुरक्षित मैसेजिंग एप है, जो उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। Arattai पर कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, जो उपयोगकर्ताओं की बातचीत को सुरक्षित बनाता है।Arattai एक क्रॉस-प्लेटफॉर्म एप है, जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न डिवाइसों पर इसका उपयोग करने की अनुमति देता है। इसकी एक और खास बात है कि, Arattai पर यूजर्स ग्रुप और चैनल बना सकते हैं, जो संचार को आसान बनाता है।

प्लेस्टोर और ios पर रिएक्शन 

भारत का स्वदेशी Arattai App यूजर्स के बीच तेजी से ट्रेंड कर रहा है और डाउनलोड किया जा रहा है। गूगल प्लेस्टोर और एप्पल ios पर इसे 4.9 रेटिंग मिली है। इस पर यूजर्स ने अपने-अपने आधार पर अलग-अलग राय दी है। गूगल प्लेस्टोर पर कई यूजर्स ने Arattai App को पसंद किया है और इसके फीचर्स की तारीफ की है मगर साथ में लोगों ने सुधार के कुछ बिंदु भी बताए हैं। 

Image Source : GOOGLE.COM

गूगल प्लेस्टोर पर यूजर्स के रिएक्शन।


ठीक इसी तर्ज पर एप्पल ios पर भी लोग Arattai App के इंटरफेस, फीचर्स और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेशन से काफी प्रभावित दिखे और यूजर्स ने अपने-अपने अनुभव से इसे रेटिंग दी है। 

Image Source : APPLE.COM

Apple ios पर यूजर्स के रिएक्शन।

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी दी प्रतिक्रियाएं 

इस एप को डाउनलोड करने के बाद कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। किसी ने WhatsApp से दूर जाने की बात कही तो किसी को इसका वीडियो कॉल फीचर पसंद आया है। 

Image Source : REDDIT, X(@ARATTAI)

यूजर्स के रिएक्शन।

एक यूजर ने लिखा कि, ‘मैंने इसे आज इंस्टॉल किया और मैंने अपने दोस्तों से भी इसे इंस्टॉल करने को कहा।’

दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘मैसेजिंग ऐप में यह एक बहुत ही बढ़िया सुविधा है। हम मीटिंग/ग्रुप कॉल पहले से शेड्यूल कर सकते हैं। हमने आपके ऐप की जानकारी सभी दोस्तों और परिवारजनों को भेज दी है।’

तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘फिर से बढ़िया प्रोडक्ट। मैं हमेशा से अपने ऐप में एक मीटिंग प्लेटफ़ॉर्म चाहता था। तो ये आ गया। कृपया जन्मदिन रिमाइंडर, ग्रुप वगैरह की सुविधा दें।’ 

चौथे यूजर ने लिखा कि, ‘अरे, अनुभव बहुत अच्छा लगा। कल मैंने अपने दोस्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की, मुझे बहुत मज़ा आया। एक सुझाव है कि क्या आप वीडियो कॉलिंग के दौरान दिखाई देने वाले कैमरे के फ़्लिप आइकन को और ज़्यादा उपयोगकर्ता-अनुकूल और समझने में आसान बना सकते हैं। मेरा मतलब है कि गोलाकार तीरों वाला कैमरा।’ 

…तो क्या WhatsApp का खेल खत्म ?

भारत के स्वदेशी Arattai App को अमेरिकी कंपनी Meta के मैसेंजिंग एप WhatsApp के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने का मानना है कि, संभवत: भारत में WhatsApp के प्रभुत्व को खत्म करने के लिए Arattai App लॉन्च किया गया है। मगर आपको ये भी बताते चलें कि, अकेले भारत में ही WhatsApp के 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं। यूजर्स का कहना है कि, आज के समय में WhatsApp हर किसी के दैनिक जीवन का हिस्सा है इसलिए Arattai App को लंबे समय तक प्रासंगिक और यूजर्स फ्रेंडली बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा। 

ये भी पढ़ें – 

इसे कहते हैं प्रो लेवल जुगाड़, दीदी ने भुट्टे से बना डाला कश्मीरी केसर, Video देख यूजर्स बोले- ‘गरीबी की हद है!’

‘India हमारा बाप था और रहेगा…’ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भर-भरकर गालियां दे रहे उनके फैन्स, देखें Viral Video

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version